डेविड वार्नर और ऋषभ पंत ने पुष्पा फिल्म का सिंगनेचर स्टेप कर मनाया दिल्ली की जीत का जश्न, वीडियो हुआ वायरल

आईपीएल 2022 डेविड वार्नर और ऋषभ पंत ने पुष्पा फिल्म का सिंगनेचर स्टेप कर मनाया दिल्ली की जीत का जश्न, वीडियो हुआ वायरल

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-21 12:43 GMT
डेविड वार्नर और ऋषभ पंत ने पुष्पा फिल्म का सिंगनेचर स्टेप कर मनाया दिल्ली की जीत का जश्न, वीडियो हुआ वायरल
हाईलाइट
  • डेविड वॉर्नर ने 30 गेंद पर 60 रनो की नाबाद पारी खेली

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बुधवार को आईपीएल 2022 सीजन का 32वां मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया, जिसमें में दिल्ली ने एक बड़ी जीत दर्ज की है। दिल्ली के हौसलों को कोरोना भी नहीं डिगा पाया और टीम ने 57 बॉल शेष रहते हुए 9 विकट से जीत दर्ज की। बता दे दिल्ली के खेमे में 6 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए थ, जिसके बाद ऐसा लग रहा था की यह मैच स्थागित हो जाएगा। लेकिन ऐसा नही हुआ दिल्ली की टीम मैदान में उतरी और जीत हासिल की।

पंजाब के खिलाफ खेले गए इस मैच में डेविड वॉर्नर ने 30 गेंद पर 60 रनो की नाबाद पारी खेली, जिसमें 10 चौके और एक 6 शामिल है। मैच के बाद डेविड वॉर्नर और ऋषभ पंत जीत का जश्र्न मनाते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें डेविड वॉर्नर पुष्पा फिल्म का सिंगनेचर स्टेप झुकेगा नहीं.... करते नजर आ रहे है। 

वैसे तो डेविड वॉर्नर इससे पहले भी इंडियन फिल्मो पर कई वीडियो बना चुके हैं, जिनसे उनका हिंदी फिल्मों के प्रति प्यार अलग ही नजर आता है। 

मैच की बात करे तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम मात्र 115 रन पर ही ढेर हो गई, ललित यादव ने इस मैच में दिल्ली को शानदार शुरुआत दिलाई, जहां उन्होंने शिखर धवन को कप्तान पंत के हाथों कैच कराकर पंजाब को पहला झटका दिया। इसके बाद उन्होंने राहुल चाहर को भी आउट कर अपने दो ओवरों में दो विकेट लेकर दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाइ। तो वहीं कुलदीप लय में नजर आए उन्होने भी 4 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट चटकाए।  

जवाब में, दिल्ली कैपिटल्स को उनकी सलामी जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दी, जहां पहले विकेट के लिए वार्नर और शॉ ने 83 रन जोड़े। वॉर्नर के अलावा दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 20 गेंद पर 41 रनों की बेहतरीन पारी खेली। 
  
दिल्ली का अगला मुकाबला शुक्रवार को

दिल्ली कैपिटल्स का अब अगला मैच 22 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होना है। आपको बता दें की इसका वेन्यू बदल दिया गया है। अब शुक्रवार को होने वाला यह मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में न होकर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम खेला जाएगा।

Tags:    

Similar News