ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की खबर सुन भावुक हुआ क्रिकेट जगत, खिलाड़ियों समेत इन बोर्ड्स ने की जल्द रिकवरी की कामना
क्रिकेट जगत ने की पंत के लिए दुआ ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की खबर सुन भावुक हुआ क्रिकेट जगत, खिलाड़ियों समेत इन बोर्ड्स ने की जल्द रिकवरी की कामना
- ऋषभ के सिर और पीठ पर कई गंभीर चोटें लगी हैं
डिजिटल डेस्क, उत्तराखंड। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का आज सुबह एक्सीडेंट हो गया। अपनी मां से मिलने अपने घर जा रहे पंत की कार उत्तराखंड के रुड़की में डिवाइडर से टकरा गई। इस बड़ी दुर्घटना में ऋषभ पंत की कार में आग भी लग गई लेकिन उससे पहले ही ऋषभ कार से बाहर निकल आए जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया। ऋषभ के सिर और पीठ पर कई गंभीर चोटें लगी हैं। पंत के साथ हुई इस बड़ी दुर्घटना के बाद से पूरा क्रिकेट जगत सकते में है और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है।
— Siddhant Mohan (@Siddhantmt) December 30, 2022
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और आईपीएल में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पॉन्टिंग ने ट्वीट कर उनके जल्द ठीक होने की कामना की। पॉन्टिंग ने लिखा, मैं इस वक्त ऋषभ पंत के बारे में सोच रहा हूं और दुआ कर रहा हूं। उम्मीद है कि वह जल्द अपने पैरों पर खड़े हो जाएंगे।
— Ricky Ponting AO (@RickyPonting) December 30, 2022
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) December 30, 2022
इसके साथ ही पंत की आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने ट्वीट कर उनके एक्सीडेंट की पूरी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर अपने कप्तान के जल्द ठीक होने की कामना की। उन्होंने यह भी बताया कि पंत का एक्सीडेंट हरिद्वार जिले में हुआ है और शुरुआती उपचार के बाद उन्हें देहरादून के हॉस्पिटल में सिफट कर दिया गया है।
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) December 30, 2022
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) December 30, 2022
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) December 30, 2022
इसके अलावा मुनाफ पटेल ने ट्वीट कर लिखा कि, क्या मैं ऋषभ पंत के बारे में जो सुन रहा हूं, वह सच है? मैं उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। वहीं गौतम गंभीर ने ट्वीट कर लिखा, मैं ऋषभ के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। अपना ध्यान रखे। वहीं इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी पंत के जल्द ठीक होने की कामना की।
— Munaf Patel (@munafpa99881129) December 30, 2022
— Robin Aiyuda Uthappa (@robbieuthappa) December 30, 2022
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) December 30, 2022
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) December 30, 2022
जबकि ऋषभ के साथ इस बड़ी दुर्घटना के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड भी एक्टीव हो गया और उन्होंने सीधे उस हॉस्पिटल से संपर्क किया जिसमें ऋषभ को भर्ती कराया गया था। साथ ही दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन और उत्तराखंड सरकार की ओर से भी हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 30, 2022