भारत ही नहीं पूरे विश्व में मन रहा जीत का जश्न, वीडियोज हो रहे हैं वायरल
भारत बनाम पाकिस्तान भारत ही नहीं पूरे विश्व में मन रहा जीत का जश्न, वीडियोज हो रहे हैं वायरल
- भुवी-हार्दिक ने किया पाकिस्तान को पस्त
डिजिटल डेस्क, दुबई। रविवार 28 अगस्त को दुबई के मैदान पर हुए महामुकाबलें में भारतीय टीम की जीत के बाद भारत में खुशी की लहर छाई हुई हैं। पाकिस्तान के खिलाफ एक रोमांचक मैच में भारत ने 5 विकेटों से जीत हासिल कर एशिया कप 2022 का जीत से आगाज किया है।
भारतीय टीम के इस यादगार जीत से पूरा देश जश्न में डूबा हूआ हैं। भारत की जीत का जश्न केवल भारत में ही नही पूरे विश्व में मनाया जा रहा हैं। इसी में एक अफगानी फैन का जीत का जश्न सोशल मीडिया पर खूब हो रहा हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में एक अफगानिस्तानी फैन भारत की जीत के बाद विनिंग शॉट लगाने वाले हार्दिक को टीवी पर किस करता नजर आ रहा है। इस अफगानी फैन के रिएक्शन से ही पता लग रहा है कि वह भारत की जीत से कितना खुश है।
Afghani brothers celebrates the win of India against Pakistan #INDvsPAK #IndiaVsPakistan #AsiaCup2022 pic.twitter.com/Yn8xDjLXqx
— Billi"Am Shakespeare (@Billiam_Shake) August 29, 2022
वहीं, एक दूसरे फैन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह फैन स्टेडियम में बैठा हुआ है और हार्दिक पंड्या के उस विनिंग सिक्स को अपने कैमरे में कैद कर लेता है। हार्दिक का वह सिक्स उस फैन के आसपास ही आकर गिरता है। वह फैन यह वीडियो बनाकर बेहद खूश नजर आ रहा है।
Yesterday night my collage hostel #India match winning celebration#IndiaVsPakistan #IndianCricketTeam #HardikPandya #ViratKohli #INDvsPAK pic.twitter.com/2N6M2yKrGF
— VIEW TALK TRENDING (@VIEWTALKCINEMA) August 29, 2022
भुवी-हार्दिक ने किया पाकिस्तान को पस्त
बता दें कि एशिया कप 2022 के दूसरे में मुकाबलें में चिर-प्रतिद्वदी भारत और पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे के सामने थी। मैच की शुरुआत में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए पूरी पाकिस्तान टीम को सिर्फ 19.5 ओवरो में 147 रनों पर समेट दिया। पाकिस्तान की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज मो. रिजवान ने सर्वाधिक 43 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 4 और हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट हासिल किए।
एक हाई-वोल्टेज मुकाबलें में केवल 148 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 19.4 ओवरो में सिर्फ 5 विकेट के नुकसान गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने 35 रनों की, वही हार्दिक पंड्या ने 17 गेंदो पर 33 रनों की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से मो. नवाज ने 3 और नसीम शाह ने 2 विकेट हासिल किए।
हार्दिक रहे मैच के हीरो
पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबलें में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपने ऑलरांउड प्रदर्शन से भारतीय टीम को जबरदस्त जीत दिलाई। हार्दिक ने पहले 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, फिर बल्लेबाजी में महत्वपूर्ण 33 रनों की नाबाद पारी खेल भारत को जीत दिलाई। उनके इस ऑलरांउड प्रदर्शन के लिए उन्हें "मैन ऑफ द मैच" भी चुना गया।