आईपीएल शुरु होने से पहले इन टीमों को लगे बड़े झटके, पूरे सीजन से बाहर हुए ये बड़े खिलाड़ी

आईपीएल 2023 आईपीएल शुरु होने से पहले इन टीमों को लगे बड़े झटके, पूरे सीजन से बाहर हुए ये बड़े खिलाड़ी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-15 10:46 GMT
आईपीएल शुरु होने से पहले इन टीमों को लगे बड़े झटके, पूरे सीजन से बाहर हुए ये बड़े खिलाड़ी
हाईलाइट
  • आईपीएल का 16वां सीजन इसी महीने 31 मार्च से शुरु होने जा रहा है

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल का 16वां सीजन इसी महीने 31 मार्च से शुरु होने जा रहा है। सभी टीमें आईपीएल के नए सीजन की तैयारियों में जुट चुकी हैं। लेकिन सीजन की शुरुआत से पहले ही मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स जैसी कई टीमों के बड़े खिलाड़ी चोटिल हैं। इन खिलाड़ियों का चोटिल होना टीमों के लिए बहुत बड़ा झटका साबित हो सकता है। इन खिलाड़ियों में कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो पूरे सीजन से ही बाहर हो सकते हैं। 

मुंबई इंडियंस के लिए दोहरा झटका

आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस को नए सीजन की शुरुआत से पहले दोहरा झटका लगा है। पिछले छह महीनों से कमर की चोट से जूझ रहे जसप्रीत बुमराह आईपीएल से भी बाहर हो चुके हैं। मुंबई अभी बुमराह का रिप्लेसमेंट ढूंढ ही रही थी कि उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जाय रिचर्डसन भी पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं। दो प्रमुख तेज गेंदबाजों को गंवाना मुंबई इंडियंस के लिए बहुत बड़ा झटका साबित हो सकता है। 

दिल्ली कैपिटल्स की हालत भी खराब 

मुंबई इंडियंस की तरह दिल्ली कैपिटल्स की हालत भी खराब नजर आ रही है। दिल्ली की टीम ने पहले ही अपने कप्तान ऋषभ पंत को गंवा दिया है। ऋषभ कार एक्सीडेंट की वजह से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। लेकिन ऋषभ की जगह टीम के कप्तान घोषित किए गए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर की मौजूदगी पर भी सवाल है। वॉर्नर भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच में चोटिल हुए थे जिसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया वापस लौट गए थे। वहीं सरफराज खान और तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया भी चोटिल हैं। 

चेन्नई के दो विदेशी खिलाड़ी चोटिल

आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शामिल महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के भी दो खिलाड़ी पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमीसन पहले ही चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। जबकि चेन्नई की टीम में सबसे मंहगे खिलाड़ी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। जिसकी वजह से टूर्नामेंट में उनका खेलना मुश्किल माना जा रहा है। 

कोलकाता, पंजाब और राजस्थान के खिलाड़ी भी चोटिल

टूर्नामेंट से पहले चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती है। पंजाब, कोलकाता और राजस्थान की टीमें भी खिलाड़ियों की चोट से अछूती नहीं रही। कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर अपनी पीठ की चोट से जूझ रहे हैं। पंजाब किंग्स के अहम खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो तो पिछले छह महीनों से क्रिकेट के मैदान से बाहर हैं और वह आईपीएल से भी बाहर हो चुके हैं। जबकि राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के चोटिल होने की खबर है।  

 

Tags:    

Similar News