इंग्लैंड को लगा बहुत बड़ा झटका, टायमल मिल्स टूर्नामेंट से हुए बाहर

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड को लगा बहुत बड़ा झटका, टायमल मिल्स टूर्नामेंट से हुए बाहर

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-03 18:44 GMT
इंग्लैंड को लगा बहुत बड़ा झटका, टायमल मिल्स टूर्नामेंट से हुए बाहर
हाईलाइट
  • इंग्लैंड की टीम पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।
  • कम से कम तीन सप्ताह तक रिहेबिलिटेशन से गुजरना पड़ेगा
  • श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय चोट लग गई थी

डिजिटल डेस्क, दुबई। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टायमल मिल्स दाएं जांघ में खिंचाव के कारण मौजूदा टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने ट्विटर के जरिये इसकी जानकारी दी। मिल्स को शारजाह में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय चोट लग गई थी। मिल्स को दूसरे ओवर में चोट लगी थी। अब उन्हें कम से कम तीन सप्ताह तक रिहेबिलिटेशन से गुजरना पड़ेगा। इंग्लैंड की टीम ग्रुप-1 में चार मैचों में लगातार चार जीत के साथ पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। 

मंगलवार रात को स्कैन के दौरान चोट की बात पता चली। मिल्स की जगह सरे के खिलाड़ी रीस टोपली को इंग्लैंड की मुख्य टीम में शामिल किया गया है। टोपली को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम से जोड़ा गया है। आईसीसी इवेंट टेक्निकल कमेटी ने टोपली को इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम में शामिल करने की अनुमति दे दी है। टोपली ने इंग्लैंड के लिए अबतक 13 वनडे और छह टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 25 विकेट हासिल किए हैं। 

Tags:    

Similar News