IPL शुरू होने से पहले चीयर लीडर्स को लेकर फिर शुरू हुआ घमासान, जानिए इस सीजन में चीयर लीडर्स के नाम पर क्यों मचा बवाल?
फिर सुर्खियों में चीयर लीडर्स IPL शुरू होने से पहले चीयर लीडर्स को लेकर फिर शुरू हुआ घमासान, जानिए इस सीजन में चीयर लीडर्स के नाम पर क्यों मचा बवाल?
- लीग की शुरुआत 26 मार्च से होगी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईपीएल के 15वें सीजन के शुरू होने में अब 4 दिन से भी कम बचे हैं। 64 दिन चलने वाले इस घमासान में इस बार 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो इस दौरान 74 मैच खेलेंगी। लीग की शुरुआत 26 मार्च से होगी, जहां पहले मैच में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगी। टूर्नामेंट का फाइनल 29 मई को खेला जाएगा।
जैसे-जैसे आयोजन की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे ही फैंस के मन में उत्साह और कुछ सवाल एक साथ उठ रहे हैं। दरअसल, कोरोना के चलते आईपीएल के आयोजन में काफी बदलाव आए हैं। खाली स्टेडियम और चीयरलीडर्स का न होना, मैच में कुछ अधूरा सा लगता है।
हालांकि, स्टेडियमों में 40 प्रतिशत दर्शकों की अनुमति तो मिल गई है और कोरोना की स्थिति नियंत्रित रही तो टूर्नामेंट के दूसरे हाफ स्टेडियम में 100 फीसदी दर्शक भी दिखाई दे सकते हैं।
लेकिन, एक सवाल तो दर्शकों के मन में उठ रहा है वो है कि क्या मैच के दौरान चीयर लीडर्स इस बार भी चौके-छक्के लगने या विकेट गिरने पर डांस करती हुई नजर आएंगी ?
बता दें साल 2008 से ही आईपीएल मैचों के दौरान चीयरलीडर्स का जलवा देखने को मिलता रहा है। भारत में आईपीएल ने ही खेल के साथ इस ग्लैमरस कल्चर की शुरुआत की थी, जिसके बाद यह काफी पॉपुलर हुआ था और विवादों में भी रहा था।
लेकिन फिर 2019 में कोरोना आया जिसनें पूरा प्रारूप ही बदल दिया। आईपीएल में साल 2019 में ही आखिरी बार ग्राउंड पर चीयरलीडर्स देखने को मिली थीं क्योंकि कोरोना के आने से पहले यही आखिरी सीजन था। उसके बाद 2020 और 2021 दोनों सीजन में चीयरलीडर्स नजर नहीं आई।
इस बार भी ऐसा ही होने वाला है, इस साल भी चीरलीडर्स मैदान पर नजर नहीं आने वाली है। कोरोना के चलते इस बार आईपीएल सिर्फ चार ही मैदान पर कराया जा रहा है। लीग स्टेज के सब 70 मैच मुंबई के तीन और पुणे के एक मैदान पर खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों को एक कड़े बायो-बबल से गुजरना है। यहीं कारण है कि इस बार भी चीयरलीडर्स की एंट्री बंद है।