आईसीसी ने जारी की टॉप ओपनिंग जोड़ी की रैंक, राहुल-रोहित को मिला यह स्थान
टी-20 वर्ल्ड कप आईसीसी ने जारी की टॉप ओपनिंग जोड़ी की रैंक, राहुल-रोहित को मिला यह स्थान
- भारतीय जोड़ी का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा
डिजिटल डेस्क, दुबई। ऑस्ट्रेलिया में अगले हफ्ते से शुरू होने जा रहे फटाफट क्रिकेट के महाकुंभ से पहले आईसीसी ने भी इसका रोमांच बढ़ाने के लिए कॉम्पिटीशन से पहले नए-नए एक्सपेरिमेंट्स करने शुरू कर दिए है। इसी कड़ी में उसने वर्ल्ड कप में भाग ले रही सभी 16 टीमों के ओपनर्स की रैंकिंग जारी की है। लेकिन इस दौरान सबसे हैरान करने वाली बात यही है कि इसमें भारतीय सलामी जोड़ी को दूसरे स्थान पर रखा गया है, जबकि इस लिस्ट में पहले स्थान पर पाकिस्तान की मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम की सलामी जोड़ी को रखा गया है।
भारतीय जोड़ी का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा
रिजवान और बाबर की जोड़ी ने पिछले 5 मैचों में 392 जबकि रोहित-राहुल की जोड़ी ने 280 रन बनाए। लेकिन इस दौरान भारतीय जोड़ी का स्ट्राइक रेट 140 का रहा है, जहां पाकिस्तान की जोड़ी ने इस दौरान 130 से काम के स्ट्राइक-रेट के साथ रन बटोरे हैं। अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो भी भारत की ओपनिंग जोड़ी नंबर एक पर होनी चाहिए थी।
बाकी टीमों का है ये हाल
आईसीसी ने तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे और मार्टिन गुप्टिल को रखा है, जबकि चौथे नंबर पर मेजबान ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच और डेविड वॉर्नर है। पांचवें नंबर पर श्रीलंका के पथुम निसंका और कुसल मेंडिस की जोड़ी हैं, जबकि अफगानिस्तान के रहमानुल्ला गुरबाज और हजरतुल्लाह जजई छठे नंबर पर हैं। आईसीसी ने इंग्लैंड के जोस बटलर और एलेक्स हेल्स को सातवें नंबर पर रखा है। इसके अलावा 8वें नंबर पर साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक और तेम्बा बावुमा को रखा गया है।
9-16 के बीच की रैंकिंग
- आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग और एंडी बालबर्नी - 9वां नंबर
- यूएई के मुहम्मद वसीम और चिराग सुरी - 10वां नंबर
- वेस्टइंडीज के ब्रेंडन किंग और काइल मेयर्स - 11वां नंबर
- स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुन्से और कैलम मैकलॉयड - 12वां नंबर
- जिम्बाब्वे के क्रेग इरवाइन और रेगिस चकाबा - 13वां नंबर
- नीदरलैंड्स के मैक्स ओदाउद और स्टीफन मीबर्ग - 14वां नंबर
- बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज और सब्बीर रहमान - 15वां नंबर
- नामीबिया के ओपनर डिवान ला कॉक और माइकल वैन लिंगेन - 16वां नंबर