ढाका के मैदान पर ढेर हुए बांग्लादेशी बल्लेबाज, गेंदबाजी के दम पर भारत बनाया मैच पर पकड़
बांग्लादेश बनाम भारत ढाका के मैदान पर ढेर हुए बांग्लादेशी बल्लेबाज, गेंदबाजी के दम पर भारत बनाया मैच पर पकड़
- भारतीय टीम फिलहाल बांग्लादेश से 208 रन पीछे है
डिजिटल डेस्क, ढाका। भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ढाका के मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन ही भारतीय टीम ने बांग्लादेश को ऑल आउट कर मुकाबले पर मजबूत पकड़ बना ली है। उमेश यादव और आर अश्विन की 4-4 विकेटों की बदौलत भारतीय टीम ने बांग्लादेश की टीम महज 227 रनों पर ढेर हो गई। वहीं दिन खत्म होने तक भारतीय टीम ने बिना विकेट गंवाए 19 रन बना लिए हैं।
उमेश-अश्विन ने बिखेरे जलवे
दूसरे टेस्ट की शुरुआत में बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम की ओपनिंग जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन 12 सालों बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले जयदेव उनादकट ने पिछले मैच के शतकवीर जाकिर हसन को पवेलियन भेजा। इसके अगले ही ओवर में आर अश्विन ने शांतो को भी पवेलियन भेजा।
मोमिनुल ने बचाई बांग्लादेश की लाज
इसके बाद मोमिनुल और कप्तान शाकिब ने बांग्लादेश की पारी को संभाला। लेकिन लंच के बाद उमेश यादव ने शाकिब को भी पवेलियन भेज दिया। कप्तान के आउट होने के बाद सभी बल्लेबाजों ने मोमिनुल का साथ दिया। लेकिन कोई भी बल्लेबाज अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सका। मोमीनुल भी अपने शतक के करीब पहुंचकर 84 रनों पर आउट हो गए और बांग्लादेशी टीम 227 रनों पर ढेर हो गई। भारत की ओर से उमेश और अश्विन ने 4-4 विकेट हासिल किए।
राहुल-गिल की सधी शुरुआत
बांग्लादेशी टीम के 227 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को भी राहुल और शुभमन की ओपनिंग जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। दोनों ही बल्लेबाजों ने दिन के आखिरी घंटे में भारत को झटका नहीं लगने दिया और 8 ओवरों में 19 रन बनाए। भारतीय टीम फिलहाल बांग्लादेश से 208 रन पीछे है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत- केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश- नजमुल हुसैन शांतो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद।