BCCI के लिए बुरी खबर दूसरे ही हफ्ते में कम हुआ आईपीएल का क्रेज! सात दिन में घट गए इतने लाख दर्शक
आईपीएल 2022 BCCI के लिए बुरी खबर दूसरे ही हफ्ते में कम हुआ आईपीएल का क्रेज! सात दिन में घट गए इतने लाख दर्शक
- जून के दूसरे हफ्ते में होनी है मीडिया राइट्स की नीलामी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। जहां एक तरफ BCCI ब्रॉडकास्टिंग और मीडिया राइट्स को लेकर टेंडर जारी कर चुका है और अधिकतम कमाई की उम्मीद लगाए बैठा है वहीं दूसरी उसे आईपीएल से बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे हफ्ते की व्यूवरशिप में 33% की गिरावट आई है। मौजूदा सीजन 26 मार्च से शुरू हुआ है जबकि इसका फाइनल 29 मई को खेला जाएगा।
टेलीविजन व्यूअरशिप मॉनिटरिंग एजेंसी BARC की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल व्यूवरशिप पहले हफ्ते की तुलना में 3.57 मिलियन की जगह 2.52 मिलियन पर आ गई। आईपीएल की ओवरऑल रीच पहले हफ्ते की 267 मिलियन से 14 फीसदी गिरकर 229 मिलियन तक आ गई।
BARC के अनुसार वह ऐसे व्यूअर को काउंट करता है जिसने टीवी पर आईपीएल के मैच को एक मिनट तक देखा हो। पहली बार आईपीएल की व्यूवरशिप में पहले हफ्ते के बाद 33 फीसदी गिरावट देखने को मिली है। पिछले सीजनों में आईपीएल के पहले मैच से लेकर अंतिम मैच तक बरकरार रहती थी या उसमें बढ़ोतरी देखने को मिलती है।
आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई और कोलकाता के बीच खेला गया पहला मुकाबला और पहले हफ्ते के रविवार के दिन खेले गए पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया मुकाबला ही 100 मिलियन यूजर के आंकड़े को पार कर पाया है।
इस सीजन आईपीएल में 8 की जगह 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिनके बीच 64 दिन में 74 मैच खेले जाएंगे।
जून के दूसरे हफ्ते में होनी है मीडिया राइट्स की नीलामी
आईपीएल 2023 से 2027 सीजन के लिए मीडिया और ब्रॉडकास्टिंग राइट्स के लिए जून के दूसरे हफ्ते में बोली लगनी है, जिसमें कई बड़ी कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है। BCCI ने इसका बेस प्राइस लगभग 33 हजार करोड़ रुपए रखा है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, TV18-Viacom, Disney, Sony, Zee, Amazon और एक अन्य अनाम कंपनी ने नीलामी में हिस्सा लेने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स को खरीद लिया है। मौजूदा वक्त में आईपीएल के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार के पास हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार इस नीलामी से बीसीसीआई को 7.2 अरब डॉलर करीब 54 हजार करोड़ रुपए की भारी राशि मिलने की उम्मीद है।