विराट कोहली से आगे निकले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम, टॉप टैन में टीम इंडिया का सिर्फ एक खिलाड़ी, दीपक हुड्डा और सैमसन की भी लंबी छलांग 

आईसीसी टी-20 रैंकिंग विराट कोहली से आगे निकले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम, टॉप टैन में टीम इंडिया का सिर्फ एक खिलाड़ी, दीपक हुड्डा और सैमसन की भी लंबी छलांग 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-30 06:18 GMT
विराट कोहली से आगे निकले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम, टॉप टैन में टीम इंडिया का सिर्फ एक खिलाड़ी, दीपक हुड्डा और सैमसन की भी लंबी छलांग 
हाईलाइट
  • टॉप-10 बल्लेबाजों में सिर्फ एक भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन मौजूद है

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पिछले काफी लंबे समय से खराब फॉर्म का सामना कर रहे पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम ने एक और बड़ा झटका दिया है। बाबर अब टी-20 रैंकिंग में सबसे ज्यादा दिन नंबर-1 रैंकिंग पर बने रहने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा बल्लेबाजी रैंकिंग में बाबर अभी भी पहले पायदान पर बने हुए हैं। इससे पहले विराट कोहली कुल 1013 दिन तक नंबर-1 रैंकिंग पर रहे थे। 

ताजा रैंकिंग के अनुसार, बाबर के इस समय 818 रेटिंग पॉइंट्स हैं वहीं उनके जोड़ीदार मोहम्मद रिजवान 794 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। टॉप-10 बल्लेबाजों में सिर्फ एक भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन मौजूद है। वह 682 अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं। 

वहीं, बुरे दौर का सामना कर रहे विराट कोहली ताजा रैंकिंग में 571 अंको के साथ 21वें स्थान पर फिसल गए हैं। इस लिस्ट में केएल राहुल 17वें, रोहित शर्मा 19वें और श्रेयस अय्यर 20वें स्थान पर है।

 दीपक हुड्डा और संजू सैमसन ने लगाई लंबी छलांग 

हालिया आयरलैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले दीपक हुड्डा को इनाम मिला है, जहां जारी ताजा रैंकिंग में उन्होंने लंबी छलांग लगाई है। आयरलैंड के खिलाफ पहले और दूसरे टी-20 में क्रमश: नाबाद 47 और 104 रन की शतकीय पारी खेलने वाले दीपक अब 414 स्थान की लंबी छलांग लगाते हुए 104वें पायदान पर पहुंच गए हैं। 

वहीं, दीपक के अलावा दूसरे टी-20 में करियर की पहली हाफ सेंचुरी जड़ने वाले संजू सैमसन को 57 स्थान का फायदा हुआ है। सैमसन ने 77 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। वे अब 144वें पायदान पहुंच गए हैं। गेंदबाज हर्षल पटेल भी 37वें स्थान से 33वें पायदान पर आ गए हैं।

Tags:    

Similar News