आस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड को नौ विकेट से हराया, सीरीज में बनाई बढ़त

एशेज टेस्ट आस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड को नौ विकेट से हराया, सीरीज में बनाई बढ़त

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-11 05:51 GMT
हाईलाइट
  • आस्ट्रेलिया ने नौ विकेट से जीत दर्ज की
  • इंग्लैंड की पारी 297 रनों पर ही सिमट गई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गाबा में एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया। जिसमें आस्ट्रेलिया के नए टेस्ट कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने शानदार शुरुआत की है। टीम ने मैच के चौथे दिन ब्रिसबेन में इंग्लैंड को बुरी तरह से हराया है। यहां आस्ट्रेलिया ने नौ विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है।

टीम ने यह लक्ष्य एलेक्स कैरी का विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। अब 5 मुकाबलों की इस सीरीज का अगला मुकाबला 16 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है।

रोहतक और पटियाला की सरजमीं पर युवा मुक्केबाज लेंगे प्रशिक्षण

पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने धराशायी करते हुए 50.1 ओवर में ऑल आउट करते हुए 147 रन पर रोक दिया। जिसमें आस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने पांच विकेट लिए। पहली पारी की दूसरी इनिंग्स में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने शानदार तरीके से इंग्लैंड टीम के गेंदबाजों का सामना करते हुए 148 गेंदों में चार छक्के और 14 चौके की मदद से 152 रन की शानदार पारी खेली। 

वहीं, सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने दो छक्के और 11 चौके की मदद से शानदार 94 रन की पारी खेली। मार्नस लाबुस्चगने ने दो छक्के और छह चौके की मदद से 74 रन की शानदार बल्लेबाजी की। और अन्य बल्लेबाजों की मदद से टीम ने 104.3 ओवर में दस विकेट खोकर 425 रन बनाए। 

दूसरी पारी की पहली इनिंग्स में इंग्लैंड की टीम ने 103 ओवर में दस विकेट खोकर 297 रन बनाएं। जिसमें डेविड मालन और जो रूट की बल्लेबाजी ने टीम में रन जोड़े, लेकिन वह ज्यादा देर टिक नहीं पाए और मालन (82) और जो रूट (89) रन बनाकर आउट हो गए। 

इसके बाद क्रम से सभी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए जिससे विरोधी टीम को जीत के लिए सिर्फ 20 रन का ही लक्ष्य दे पाए। बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक विकेट खोकर 20 रन बनाए और सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाते हुए इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल कर ली।

आईएम विजयन : भारत में महिला फुटबॉल का स्तर बढ़ रहा है

संक्षिप्त स्कोर:
इंग्लैंड:

147 और 297 (जो रूट 89, डेविड मालन 82; पैट कमिंस 2/51, मिशेल स्टार्क 1/77; नाथन लियोन 4/91, कैमरो ग्रीन 2/23)

ऑस्ट्रेलिया:
425 और 20 रन बनाए। 5.1 ओवर में 1 (मार्क स हैरिस नाबाद 9) नौ विकेट से मैच जीते।

Tags:    

Similar News