कॉन्ट्रैक्ट न मिलने से नाराज मनसे कार्यकर्ताओं ने इस टीम की बस पर किया हमला 

आईपीएल से पहले बवाल कॉन्ट्रैक्ट न मिलने से नाराज मनसे कार्यकर्ताओं ने इस टीम की बस पर किया हमला 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-16 05:52 GMT
कॉन्ट्रैक्ट न मिलने से नाराज मनसे कार्यकर्ताओं ने इस टीम की बस पर किया हमला 
हाईलाइट
  • कार्यकर्ताओं ने ताज होटल के पास खड़ी बसों में तोड़फोड़ की

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईपीएल के आगामी सीजन को लेकर खिलाड़ी मुंबई में अपनी - अपनी टीमों से जुड़ना शुरू हो गई है। आपको बता दे आईपीएल 2022 का लीग स्टेज महाराष्ट्र में ही 27 मार्च से खेला जाएगा। इसी बीच एक विवाद ने दस्तक दी है। 

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के 5-6 कार्यकर्ताओं ने होटल की पार्किंग में खड़ी दिल्ली कैपिटल्स की बस पर हमला कर तोड़फोड़ की। शिकायत मिलने पर  पुलिस इन सभी लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 143, 147, 149 और 427 के तहत केस दर्ज किया गया है। 

राहत बात रही कि हमले के वक्त बस में कोई खिलाड़ी मौजूद नहीं था। 

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) राज ठाकरे की पार्टी है। पार्टी का आरोप है कि आईपीएल में टीमों ने बस का कॉन्ट्रैक्ट दिल्ली की कंपनी को दिया है, जबकि इनकी मांग है कि ये लोकल यानी महाराष्ट्र की कंपनी को देना चाहिए। 

कार्यकर्ताओं ने ताज होटल के पास खड़ी बसों में तोड़फोड़ की। दिल्ली अपने अभियान की शुरुआत 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी। 

महाराष्ट्र के दो शहरों में होंगे लीग मुकाबले 

टूर्नामेंट के 70 लीग मुकाबले मुंबई (55 मैच) और पुणे (15 मैच) में खेले जाएंगे। अभी प्ले-ऑफ और फाइनल का वेन्यू तय नहीं किया गया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम पर 20-20 वहीं ब्रेबोर्न स्टेडियम पर मैच 15 आयोजित होंगे वहीं पुणे के एमसीए स्टेडियम पर 15 मुकाबले खेले जाएंगे। 
 

Tags:    

Similar News