जोसफ ने कहा, मेरे लिए IPL में इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी

जोसफ ने कहा, मेरे लिए IPL में इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-07 09:29 GMT
जोसफ ने कहा, मेरे लिए IPL में इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी
हाईलाइट
  • IPL के 19वे मैच में मुंबई ने हैदराबाद को 40 रन से हराया
  • जोसेफ ने मुंबई के लिए हैदराबाद के खिलाफ 12 रन देकर 6 विकेट झटके
  • बनाया रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 19वे मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 40 रन से हराया। मुंबई की इस जीत में IPL में इस मैच से डेब्यू करने वाले वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने अहम भूमिका निभाई। मैच में उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 12 रन देकर 6 विकेट झटके। यह IPL के इतिहास में एक मैच में किसी गेंदबाज द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 22 साल के जोसेफ ने अपने इस प्रदर्शन से सोहेल तनवीर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने IPL के पहले सीजन में 14 रन देकर 6 विकेट झटके थे। इस शानदार प्रदर्शन के लिए जोसेफ को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। जोसेफ का मानना है कि, उन्हें टूर्नामेंट में इससे बेहतर शुरुआत नहीं मिल सकती थी।

जोसेफ ने मैच के बाद कहा, यह मेरे लिए एक सपने की तरह है। उन्होंने कहा कि, वह अपने डेब्यू मैच में इससे बेहतर शुरूआत की उम्मीद नहीं कर सकते थे। जोसेफ इस मुकाबले में दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के स्थान पर खेले थे। उन्होंने कहा, मैं बस मैदान पर जाकर अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता था। यह मेरा पहला मैच था और मैं सिर्फ मैदान पर जाकर गेंदबाजी करके विकेट लेना चाहता था। मुंबई अंक तालिका में फिलहाल, चौथे नंबर पर है, जबकि हैदराबाद दूसरे स्थान पर मौजूद है। 

Tags:    

Similar News