धवन-युवराज के बाद अब विराट ने पूरा किया बॉटल कैप चैलेंज, देखें वीडियो

धवन-युवराज के बाद अब विराट ने पूरा किया बॉटल कैप चैलेंज, देखें वीडियो

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-11 06:35 GMT
धवन-युवराज के बाद अब विराट ने पूरा किया बॉटल कैप चैलेंज, देखें वीडियो
हाईलाइट
  • ट्विटर पर शेयर किया वीडियो
  • लिखा
  • "कभी नहीं करने से बेहतर है देर से करना
  • विराट कोहली ने भी पूरा किया बॉटल कैप चैलेंज

डिजिटल डेस्क, पोर्ट ऑफ स्पेन। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी आखिरकार बॉटल कैप चैलेंज को पूरा किया। विराट ने शनिवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "कभी नहीं करने से बेहतर है देर से करना (Better late than never) हैशटग बॉटल कैप चैलेंज।

15 सेकेंड के इस वीडियो में कोहली बैट पकड़े बॉटल की ओर देख रहे हैं। इसके बाद, वह बल्ले से बॉटल के कैप को खोल देते हैं। इस वीडियो की सबसे मजेदार बात यह रही कि बैकग्राउंड में कोहली ने भारतीय टीम के मौजूदा कोच रवि शास्त्री की कमेंट्री का इस्तेमाल किया। बॉटल के कैप को हटाने के बाद कोहली ने उससे पानी भी पिया।

कोहली से पहले भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी बॉटल कैप चैलेंज को पूरा किया था। कई मशहूर हस्तियों ने पिछले कुछ समय से बॉटल कैप चैलेंज को पूरा किया है। कोहली फिलहाल, वेस्टइंडीज में भारतीय टीम के साथ मौजूद हैं और रविवार को दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। 

Tags:    

Similar News