सूर्या और वढेरा के सामने वानखेड़े में ढेर हुए चैलेंजर्स, मुंबई ने छह विकटों से जीता मुकाबला
सीजन के पहले राउंड में बैंगलोर ने मुंबई को मात दी थी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 54वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान टीम मुंबई इंडियंस ने एक हाई-स्कोरिंग मुकाबले में बैंगलोर को 21 गेंदें शेष रहते छह विकटों से जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम ने सीजन के पहले राउंड में बैंगलोर से मिली हार का बदला लिया और प्वॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर से सीधे तीसरे नंबर पर छलांग लगाई। मुंबई की इस धमाकेदार जीत में अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और युवा नेहल वढेरा ने अहम भूमिका निभाई।
मैक्सवेल और फाफ ने खेली तूफानी पारियां
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत बेहद की खराब रही। तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ ने एक के बाद एक पहले इनफॉर्म विराट कोहली और फिर युवा अनुज रावत को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस दोहरे झटके के बाद कप्तान फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल की इनफॉर्म जोड़ी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 61 गेंदों में 110 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई। जिसके बाद बेहरनडॉर्फ ने मैक्सवेल को 68 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजकर मुंबई की वापसी कराई। मैक्सवेल के आउट होते ही 65 रन बनाकर कप्तान फाफ और महज एक रन पर लोमरोर भी आउट हो गए। जिसके बाद अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाते हुए महज 18 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। जबकि इम्पैक्ट प्लेयर केदार जाधव और हसरंगा ने 12-12 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिसकी बदौलत आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट गवांकर 199 रनों का टोटल हासिल किया।
सूर्या और वढेरा की जोड़ी ने बरपाया कहर
अपने होम ग्राउंड पर लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। पॉकेट साइज डायनामाइट इशान किशन ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए कप्तान रोहित शर्मा के साथ महज 26 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। लेकिन लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा ने एक ही ओवर में पहले इशान और फिर रोहित को आउट कर बैंगलोर की मुकाबले में वापसी कराई। इस दोहरे झटके के बाद इनफॉर्म सूर्यकुमार यादव और युवा नेहल वढेरा की जोड़ी ने महज 66 गेंदों में 140 रनों की साझेदारी कर बैंगलोर को मुकाबले से पूरी तरह बाहर कर दिया। जीत से ठीक पहले सूर्या 35 गेंदों में 83 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे, वहीं टिम डेविड भी बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हो गए। लेकिन 34 गेंदों में 52 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले नेहल वढेरा ने छक्के के साथ मुकाबले को खत्म कर 21 गेंदें शेष रहते मुंबई को एकतरफा जीत दिलाई।
आरसीबी के गेंदबाजों पर सूर्या और वढेरा का कहर
पारी के 17वें ओवर में नेहल ने एक शानदार छक्का लगाकर मुंबई को एकतरफा जीत दिलाई।
पारी के 16वें ओवर में दो छक्के मारने के बाद सूर्या तूफानी पारी खेल पवेलियन लौटे, वहीं डेविड भी बिना खाता खोले आउट हुए।
पारी के 15वें ओवर में सूर्या ने दो छक्के और नेहल ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 20 रन लूट लिए।
पारी के 14वें ओवर में सूर्या ने एक शानदार छक्का लगाकर अपना तूफानी अर्धशतक पूरा किया।
पारी के 13वें ओवर में नेहल ने दो और सूर्या ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 17 रन बटोर लिए।
पारी के 12वें ओवर में हेजलवुड ने कमाल की गेंदबाजी की, लेकिन सूर्या ने दो शानदार चौके लगाकर ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।
पारी के 11वें ओवर में सूर्या और नेहल दोनों ने एक-एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 15 रन बटोर लिए।
पारी के सातवें ओवर में सूर्या और नेहल ने एक-एक चौका लगाकर ओवर में कुल 12 रन बटोर लिए।
पावरप्ले के आखिरी ओवर में नेहल वढेरा ने एक शानदार छक्का लगाकर ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।
पारी के पांचवें ओवर में भी इशान एक छक्का और एक चौका लगाया, लेकिन हसरंगा ने वापसी करते हुए इशान और रोहित दोनो को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पारी के चौथे ओवर में भी इशान ने एक छक्का लगाया, लेकिन हेजलवुड ने ओवर में महज सात रन दिए।
पारी के तीसरे ओवर में भी इशान ने दो छक्के की मदद से कुल 15 रन बटोर लिए।
पारी के दूसरे ओवर में रोहित ने एक और इशान ने दो चौके लगाकर ओवर में कुल 15 रन बटोर लिए।
पारी के पहले ओवर में सिराज ने शानदार गेंदबाजी की और महज चार रन दिए।
फाफ और मैक्सवेल ने खोले धागे
पारी के आखिरी ओवर में युवा मधवाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज छह रन दिए और आरसीबी को दो सौ का आकड़ा नहीं छुने दिया।
पारी के 19 ओवर में जॉर्डन ने कार्तिक को आउट कर आरसीबी को पांचवां झटका दिया।
पारी के 18वें ओवर में दिनेश कार्तिक ने दो चौके और एक छक्का लगाकर कुल 15 रन बटोर लिए।
पारी के 15वें ओवर में कप्तान फाफ एक बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में आउट हुए।
पारी के 14वें ओवर में कार्तिकेय ने इनफॉर्म लोमरोर को सस्ते में पवेलियन भेजकर आरसीबी को चौथा झटका दिया।
पारी के 13वें ओवर में मैक्सवेल बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में बाउंड्री लाइन पर कैच आउट हो गए।
पारी के 12वें ओवर में फाफ ने एक छक्का और मैक्सवेल ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 12 रन बटोर लिए।
पारी के 11वें ओवर में फाफ ने एक शानदार चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया, वहीं मैक्सवेल ने एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 15 रन बटोर लिए।
पारी के 10वें ओवर में फाफ और मैक्सवेल ने आकाश मधवाल को जड़ा चौका और छक्का।
पारी के नौवें ओवर में कार्तिकेय ने दिए 6 रन।
पारी के आठवें ओवर में मैक्सवेल ने पीयूष को जड़ा छक्का
पारी के सातवें ओवर में मैक्सवेल ने क्रिस जॉर्डन को जड़े दो छक्के।
पॉवरप्ले के आखिरी ओवर में मैक्सवेल ने पीयूष चावला को जड़े दो चौके।
पारी के पांचवे ओवर में मैक्सवेल ने बेहरेनडॉर्फ को जड़े दो चौके वही फाफ ने लगाया छक्का।
पारी के चौथे ओवर में फाफ डू प्लेसिस ने ग्रीन को जड़े दो चौके।
पारी के तीसरे ओवर में जेसन बेहरेनडॉर्फ ने अनुज रावत को कैमरून ग्रीन के हाथों कैच कराया। अनुज सिर्फ महज 6 रन बना सके। यह बेहरेनडॉर्फ का दूसरे ओवर में दूसरा विकेट है।
पारी के दूसरे ओवर में फाफ डू प्लेसिस ने पीयूष चावला को जड़े दो चौके।
पारी के पहले ओवर की पांचवी गेंद पर जेसन बेहरेनडॉर्फ ने विराट कोहली को विकेट के पीछे ईशान किशन के हाथों कैच कराया। कोहली ने महज 1 रन बनाया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडॉर्फ।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।