रिंकु सिंह की तूफानी पारी गई बेकार, रोमांचक मुकाबले में 1 रन से जीतकर लखनऊ ने किया प्लेऑफ में क्वालिफाई

कोलकाता को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी सुपर जायंट्स

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-20 13:37 GMT

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 68वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ की टीम ने कोलकाता को महज 1 रन से मात देकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया। ईडन गार्डन्स के मैदान पर एक बार फिर से रिंकु सिंह का तूफान आया। रिंकु ने महज 33 गेंदों में 67 रनों की नाबाद पारी खेली और मुकाबले को अंतिम गेंद तक लेकर गए। लेकिन अंत में उनकी इस पारी पर निकोलस पूरन की 58 रनों की तूफानी पारी भारी पड़ी और सुपर जायंट्स की टीम ने मुकाबले को अपने नाम किया।

निकोलस पूरन ने खेली तूफानी पारी 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत मिली-जुली रही। जहां युवा ओपनर करण शर्मा महज 3 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन डी कॉक और प्रेरक मांकड की जोड़ी ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए लखनऊ के स्कोर को पचास के पार पहुंचाया। लेकिन पावरप्ले के बाद तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने कोलकाता की वापसी कराते हुए एक ही ओवर में मांकड और मार्कस स्टोइनिस को आउट किया। वहीं केकेआर के स्पिनर्स ने भी एक के बाद क्विंटन डी कॉक और कप्तान क्रुणाल पांड्या को पवेलियन भेजकर लखनऊ के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी। लेकिन आयुष बडोनी और निकोलस पूरन की जोड़ी ने लखनऊ की पारी संभालते हुए महज 41 गेंदों में 74 रनों की साझेदारी निभाई। आयुष बडोनी की 21 गेंदों में 25 रन और निकोलस पूरन की महज 30 गेंदों में 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 176 रनों का अच्छा टोटल हासिल किया।  

रिंकु सिंह की तूफानी पारी गई बेकार 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। जेसन रॉय और वेंकटेश अय्यर की नई ओपनिंग जोड़ी ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाते हुए 61 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन पावरप्ले के आखिरी ओवर में वेंकटेश अय्यर 15 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए। इस शानदार साझेदारी को तोड़ने के बाद लखनऊ के गेंदबाजों ने मीडिल ओवर्स में कमाल की वापसी करते हुए एक के बाद एक कप्तान राणा, जेसन रॉय और रहमानुल्ला गुरबाज को आउट किया। वहीं आंंद्रे रसल और शार्दुल ठाकुर भी कुछ खास नहीं कर सके। जहां एक ओर सभी बल्लेबाज पवेलियन लौट रहे थे, वहां दूसरी ओर रिंकु सिंह एक बार फिर से कोलकाता को जीत के करीब लेकर गए। लेकिन रिंकु सिंह की महज 33 गेंदों में 67 रनों की नाबाद पारी विफल गई और सुपर जायंट्स की टीम ने यह रोमांचक मुकाबला अपने नाम किया। 

लखनऊ के गेंदबाजों ने की कमाल की वापसी

11:30 PM- पारी के आखिरी ओवर में कोलकाता को जीत के लिए 21 रनों की जरुरत थी और रिंकु सिंह ने 19 रन बना दिए, लेकिन अंत में लखनऊ की टीम ने बाजी मारी और रोमांचक मुकाबला जीतकर प्लेऑफ में क्वालिफाई किया। 

11:20 PM- पारी के 19वें ओवर में रिंकु सिंह ने नवीन उल हक को तीन चौके और एक छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया और मुकाबले को अंतिम ओवर में लेकर गए। 

10:55 PM- पारी के 16वें ओवर में एक छक्का खाने के बाद रवि बिश्नोई ने वापसी करते हुए खतरनाक आंद्रे रसल को बोल्ड कर पवेलियन भेजा। रसल 9 गेंदों में महज 7 रन बनाकर आउट हुए।

10:40 PM- पारी के 14वें ओवर में इम्पैक्ट प्लेयर यश ठाकुर ने रहमानुल्लाह गुरबाज को रवि बिश्नोई के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। गुरबाज ने 15 गेंदों में महज 10 रन बनाकर आउट हुए।

10:20 PM- अपना पहला ओवर करने आए रवि बिश्नोई ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए विपक्षी कप्तान नीतीश राणा को पवेलियन भेजा। कप्तान राणा 10 गेंदों में महज 8 रन बनाकर आउट हुए। वहीं अगले ओवर में कप्तान क्रुणाल ने जेसन रॉय को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। रॉय ने मजज 28 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली।

10:00 PM- पावरप्ले के आखिरी ओवर में कृष्णप्पा गौतम ने कोलकाता को पहला झटका देते हुए वेंकटेश अय्यर को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वेंकटेश ने महज 15 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली और रॉय के साथ 61 रनों की शानदार साझेदारी निभाई।

9:55 PM- जेसन रॉय और वेंकटेश अय्यर की नई ओपनिंग जोड़ी ने कोलकाता को धमाकेदार शुरुआत दिलाते हुए महज 26 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। 

निकोलस पूरन ने खेली तूफानी पारी

9:20 PM- पारी के आखिरी ओवर में कृष्णप्पा गौतम ने एक छ्क्का और एक चौका लगाकर टीम के स्कोर को 176 रनों तक पहुंचाया। गौतम ने महज 4 गेंदों में 11 रनों की नाबाद पारी खेली।

9:15 PM- पारी के 19वें ओवर में पूरन ने दो छक्के लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन शार्दुल ने वापसी करते हुए पहले पूरन और फिर बिश्नोई को पवेलियन का रास्ता दिखाया। पूरन ने महज 30 गेंदों में 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

9:10 PM- पारी के 18वें ओवर में बडोनी ने नारायण को एक छक्का और एक चौका लगाया, लेकिन अगली ही गेंद पर कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। 

9:00 PM- कप्तान और डी कॉक के आउट हो जाने के बाद निकोलस पूरन और आयुष बडोनी ने लखनऊ की पारी संभालते हुए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।

8:30 PM- दोहरे झटके के बाद लखनऊ की पारी संभालने वाले कप्तान क्रुणाल पांड्या और डी कॉक पांच गेंदों के भीतर पवेलियन लौट गए। क्रुणाल को नारायण ने 9 रन के निजी स्कोर पर, जबकि चक्रवर्ती ने डी कॉक को 28 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। 

8:10 PM- पावरप्ले के बाद अपना तीसरा ओवर लेकर आए वैभव अरोड़ा ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे प्रेरक मांकड को हर्षित राणा के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि वैभव ने इसी ओवर में मार्कस स्टोइनिस को भी एक तेज और सटीक बाउंसर डालकर वेंकटेश अय्यर के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। मांकड 20 गेंदों में 26 रन और मार्कस 2 गेंदों में बिना खाता खोले आउट हुए।

8:00 PM- एक धीमी शुरुआत के बाद पावरप्ले के अंतिम तीन ओवरों में डी कॉक और प्रेरक मांकड ने शानदार शॉर्ट्स खेलते हुए लखनऊ के स्कोर को पचास के पार पहुंचाया। पावरप्ले ओवरों में लखनऊ ने एक विकेट गवांकर 54 रन बनाए।

7:45 PM- अपने पहले ओवर में महज एक रन देने वाले हर्षित राणा ने दूसरे ओवर में एक छक्का खाने के बाद एक तेज बाउंसर पर करण शर्मा को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। करण ने 5 गेंदों में महज 3 रन बनाए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जायंट्स- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान।

कोलकाता नाइट राइडर्स- रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

Tags:    

Similar News