500वें मैच में किंग कोहली ने खेली यादगार पारी, लगाया टेस्ट करियर का 29वां शतक
- ठोका 76वां इंटरनेशनल शतक
- सचिन को पीछे छोड़ा
- विदेश में 1677 दिन लगाया शतक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में शानदार शतकीय पारी खेली है। मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज के बॉलर शैनन गेब्रियल की गेंद पर चौंका मारकर उन्होंने अपना शतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का 29वां शतक है। इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली है। ब्रैडमैन के खाते में भी टेस्ट में 29 शतक हैं।
यादगार बना 500वां मैच
अपने इंटरनेशनल ओवरऑल करियर के 500वें मैच में कोहली ने यादगार पारी खेली है। इस खास मैच में शतक लगाकर कोहली दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने ये मुकाम हासिल किया है। इससे पहले कोई भी बल्लेबाज अपने 500वें मैच में इतनी बड़ी पारी नहीं खेल पाया है। विराट से पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगकारा के नाम था जिन्होंने अपने 500वें मुकाबले में 48 रनों की पारी खेली थी।
खत्म किया शतकों का सूखा
कोहली ने विदेशी धरती पर करीब 5 साल बाद शतक लगाया है। इससे पहले उन्होंने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में शतक लगाया था। कोहली का विदेशी जमीं पर यह शतक 31 पारियों के बाद आया है। वहीं इस साल टेस्ट क्रिकेट में ये उनका दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में शतक लगाया था।
सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
इस शतक के साथ ही कोहली ने अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, कोहली ने 500 मैच के बाद सचिन से ज्यादा शतक लगाए हैं। अपने 500वें मैच तक सचिन ने जहां 75 शतक लगाए थे। वहीं, विराट के नाम 76 शतक दर्ज हैं। सचिन अपने 500वें मुकाबले में 35 रनों पर आउट हो गए थे।