GT vs MI Updates: गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने दिखाया दम, मुंबई इंडियंस के जबड़े से छीनी जीत
गुजरात का स्कोर डेढ़ सौ रनों के पार
एक के बाद एक साई सुदर्शन और डेविड मिलर के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे राहुल तेवतिया ने ल्युक वुड को दो चौके और एक छक्का लगाकर एक ही ओवर में 19 रन बटोर लिए। इस बड़े ओवर के साथ गुजरात टाइटंस की टीम ने पारी के 18वें ओवर में डेढ़ सौ रनों का आंकड़ा पार किया। इस समय गुजरात टाइटंस का स्कोर 18 ओवर के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 154 रन है।
बुमराह ने गुजरात दिया दोहरा झटका
अपने तीसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने गुजरात टाइटंस को एक के बाद एक दो बड़े झटके दिए। बुमराह ने पहले साई सुदर्शन (45 रन) और फिर डेविड मिलर (17 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय गुजरात टाइटंस का स्कोर 17 ओवर के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 135 रन है।
कोएट्जी ने भेजा उमरजई को पवेलियन
कप्तान शुभमन गिल के पवेलियन लौटने के बाद अजमतुल्लाह उमरजई ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर गुजरात के स्कोर सौ रनों के पार पहुंचाया। लेकिन 17 रन के निजी स्कोर पर जेराल्ड कोएट्जी की गेंद पर बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में उमरजई तिलक वर्मा को कैच थमा बैठे। इस समय गुजरात टाइटंस का स्कोर 12 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 104 रन है।
चावला की फिरकी में फंसे कप्तान शुभमन गिल
अपने कप्तान डेब्यू मैच में पहली ही गेंद से आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। शुभमन गिल 31 रन के निजी स्कोर पर पीयूष चावला की गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश में बाउंड्री लाइन पर खड़े रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे। इस समय गुजरात टाइटंस का स्कोर 8 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 66 रन है।
गुजरात टाइटंस का स्कोर पचास के पार
बुमराह ने किया ऋद्धिमान साहा को गुमराह
हार्दिक पांड्या के खिलाफ पहली ही गेंद से आक्रमक रूख अपनाने वाले अनुभवी ऋद्धिमान साहा जसप्रीत बुमराह के सामने डेढ़ हो गए। एक चौका खाने के बाद बुमराह ने वापसी करते हुए एक शानदार यॉर्कर पर साहा को 19 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय गुजरात टाइटंस का स्कोर 4 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 31 रन है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, आर साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएट्जी, जसप्रीत बुमराह, ल्यूक वुड।