GT vs MI Updates: गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने दिखाया दम, मुंबई इंडियंस के जबड़े से छीनी जीत

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-24 13:36 GMT
Live Updates - Page 2
2024-03-24 15:38 GMT

गुजरात का स्कोर डेढ़ सौ रनों के पार

एक के बाद एक साई सुदर्शन और डेविड मिलर के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे राहुल तेवतिया ने ल्युक वुड को दो चौके और एक छक्का लगाकर एक ही ओवर में 19 रन बटोर लिए। इस बड़े ओवर के साथ गुजरात टाइटंस की टीम ने पारी के 18वें ओवर में डेढ़ सौ रनों का आंकड़ा पार किया। इस समय गुजरात टाइटंस का स्कोर 18 ओवर के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 154 रन है।

2024-03-24 15:35 GMT

बुमराह ने गुजरात दिया दोहरा झटका

अपने तीसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने गुजरात टाइटंस को एक के बाद एक दो बड़े झटके दिए। बुमराह ने पहले साई सुदर्शन (45 रन) और फिर डेविड मिलर (17 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय गुजरात टाइटंस का स्कोर 17 ओवर के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 135 रन है।

2024-03-24 15:00 GMT

कोएट्जी ने भेजा उमरजई को पवेलियन

कप्तान शुभमन गिल के पवेलियन लौटने के बाद अजमतुल्लाह उमरजई ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर गुजरात के स्कोर सौ रनों के पार पहुंचाया। लेकिन 17 रन के निजी स्कोर पर जेराल्ड कोएट्जी की गेंद पर बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में उमरजई तिलक वर्मा को कैच थमा बैठे। इस समय गुजरात टाइटंस का स्कोर 12 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 104 रन है।

2024-03-24 14:44 GMT

चावला की फिरकी में फंसे कप्तान शुभमन गिल

अपने कप्तान डेब्यू मैच में पहली ही गेंद से आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। शुभमन गिल 31 रन के निजी स्कोर पर पीयूष चावला की गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश में बाउंड्री लाइन पर खड़े रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे। इस समय गुजरात टाइटंस का स्कोर 8 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 66 रन है।

2024-03-24 14:35 GMT

गुजरात टाइटंस का स्कोर पचास के पार

ऋद्धिमान साहा से मिली आक्रमक शुरुआत को बरकरार रखते हुए कप्तान शुभमन गिल ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर गुजरात के स्कोर को पचास रनों के पार पुहंचाया। दोनों ही बल्लेबाजों ने पावरप्ले ओवरों का जमकर फायदा उठाया। इस समय गुजरात टाइटंस का स्कोर 7 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान पर 56 रन है।

2024-03-24 14:22 GMT

बुमराह ने किया ऋद्धिमान साहा को गुमराह

हार्दिक पांड्या के खिलाफ पहली ही गेंद से आक्रमक रूख अपनाने वाले अनुभवी ऋद्धिमान साहा जसप्रीत बुमराह के सामने डेढ़ हो गए। एक चौका खाने के बाद बुमराह ने वापसी करते हुए एक शानदार यॉर्कर पर साहा को 19 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय गुजरात टाइटंस का स्कोर 4 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 31 रन है। 

2024-03-24 13:39 GMT

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, आर साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएट्जी, जसप्रीत बुमराह, ल्यूक वुड।

Tags:    

Similar News