फटाफट क्रिकेट का सीजन: अगले दो महीने फटाफट क्रिकेट में दिखेगा भारतीय टीम का जलवा, एक के बाद एक खेली जाएंगी तीन टी-20 सीरीज

  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज
  • साउथ अफ्रीकी टीम से तीन टी-20 मैचों की सीरीज
  • अफगानिस्तान से भी तीन टी-20 मैचों की सीरीज

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-22 08:47 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत की मेजबानी में खेला गया वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब समाप्त हो चुका है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने अगले साल जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू कर दी हैं। यही वजह है कि पिछले छह महीने से लगातार वनडे फॉर्मेट खेल रही मेन इन ब्लू अब लगातार दो महीनों में तीन टी-20 सीरीज खेलने वाली है। फटाफर क्रिकेट के इस सीजन की शुरुआत इसी हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज से होने वाली है। जो नए साल की शुरुआत में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज से पूरा होगा।

अगले दो महीनों तीन टी-20 सीरीज

अगले साल जून में वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए भारतीय टीम अगले दो महीने के सर्कल में तीन टीमों के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगी। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच, साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन और अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मुकाबले सहित कुल 11 टी-20 मैच खेले जाएंगे। हालांकि, साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम वनडे और टेस्ट सीरीज भी खेलेगी। लेकिन वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए सभी टी-20 सीरीज बेहद ही अहम रहने वाली हैं। जबकि इन तीन टी-20 सीरीज के अलावा आईपीएल का सीजन भी खेल जाएगा।

वर्ल्ड कप से पहले भारत का टी-20 शेड्यूल

नवंबर-दिसंबर 2023: 5 टी-20 मैच बनाम ऑस्ट्रेलिया।

दिसंबर से जनवरी 2024: 3 टी-20 मैच बनाम साउथ अफ्रीका।

जनवरी 2024: 3 टी-20 मैच बनाम अफगानिस्तान।

मार्च-मई 2024: आईपीएल 2024।

Tags:    

Similar News