आज ऐतहासिक मुकाबले में आमने-सामने होंगे भारत और वेस्टइंडीज, किंग कोहली में हासिल करेंगे यह खास उपलब्धि

  • दोनों टीमों के बीच यह 100वां टेस्ट मुकाबला होगा
  • कोहली का होगा 500वां इंटरनेशनल मुकाबला
  • दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 1-0 की बढ़त बनाए हुए है

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-20 05:42 GMT

डिजिटल डेस्क, पोर्ट ऑफ स्पेन। भारत आज त्रिनिदाद की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर वेस्टइंडीज का सामना करेगी। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच पारी और 141 रनों के अंतर से जीतकर भारत 1-0 की बढ़त बनाए हुए है।

दोनों टीमों के लिए खास है मुकाबला

भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह ऐतिहासिक टेस्ट मैच होगा, क्योंकि आज दोनों टीमों के बीच यह 100वां टेस्ट मुकाबला होगा। दोनों टीमों ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ कुल 99 टेस्ट खेले हैं। इसमें भारत ने 23, जबकि वेस्टइंडीज ने 30 मैच जीते हैं। जबकि 46 टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। वेस्टइंडीज ने घरेलू मैदान पर 30 में से 16 और भारत में 14 मैच जीते हैं। जबकि टीम इंडिया ने घर में 12 और वेस्टइंडीज में 10 टेस्ट जीते हैं। 

भारत ने किस टीम के खिलाफ कितने टेस्ट खेले -

इंग्लैंड- 131 टेस्ट

ऑस्ट्रेलिया- 107 टेस्ट

वेस्टइंडीज- 99 टेस्ट

न्यूजीलैंड- 62 टेस्ट

पाकिस्तान- 59 टेस्ट

विराट कोहली का होगा 500वां इंटरनेशनल मुकाबला

विराट कोहली भी आज टेस्ट मैच में उतरते ही एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे। यह मुकाबला किंग कोहली के करियर का ओवरऑल 500वां इंटरनेशनल मैच होगा। ऐसा करने वाले वह दुनिया के 10वें और भारत के चौथे खिलाड़ी होंगे।

कोहली ने तीनों फॉर्मेट में खेले हैं इतने मैच

टेस्ट मैच: 110

वनडे मैच: 274

टी20 मैच: 115

Tags:    

Similar News