प्रभसिमरन के तूफान के बाद हरप्रीत ब्रार की फिरकी में फंसी दिल्ली, पंजाब किंग्स ने 31 रनों से जीता मुकाबला
प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी दिल्ली की टीम पंजाब का खेल बिगाड़ सकती है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 59वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने दिल्ली को 31 रनों से मात देकर प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा। पंजाब की इस धमाकेदार जीत में युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और स्पिनर हरप्रीत ब्रार ने अहम भूमिका निभाई। इस करारी हार के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन में आगे का सफर समाप्त हो गया।
प्रभसिमरन सिंह ने लगाया तूफानी शतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पावरप्ले ओवरों के अंदर ही कप्तान धवन, लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा के रूप में अपने तीन सबसे बेहतरीन और इनफॉर्म बल्लेबाजों को सस्ते में गवां दिया। पंजाब की लड़खड़ाती पारी को युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और सैम करन की जोड़ी ने संभाला और 54 गेंदों में 72 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन 24 गेंदों में 20 रनों की बेहद धीमी पारी के बाद करन पवेलियन लौट गए। इस बड़े झटके के बावजूद प्रभसिमरन सिंह ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अपना पहला आईपीएल शतक ठोक दिया। प्रभसिमरन सिंह की 65 गेंदों में 103 रनों की शतकीय पारी के दम पर पंजाब किंग्स की टीम ने सात विकेट गवांकर 167 रनों का अच्छा टोटल हासिल किया।
हरप्रीत ब्रार ने दिखाया फिरकी का जादू
168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को कप्तान डेविड वार्नर और फिलिप साल्ट की सलामी जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दी। पावरप्ले तक टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 65 रन बना लिए थे। लेकिन इसके बाद पंजाब के गेंदबाजों ने जो कहर बरपाना शुरू किया, उससे दिल्ली उभर ही नहीं पाई और ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। आलम कुछ ऐसा था कि वार्नर की अर्धशतकीय पारी के अलावा दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। कप्तान वॉर्नर के अलावा साल्ट ने 21 तो वहीं लोअर मिडिल आर्डर में अमन खान और प्रवीण दुबे ने 16-16 रन बनाए। जबकि पंजाब के लिए हरप्रीत ब्रार ने 4 तो वहीं राहुल चाहर और नाथन एलिस ने 2-2 विकेट चटकाए।
स्पिनर्स की फिरकी में फंसी दिल्ली
पारी के आखिरी ओवर में नेथन एलिस ने मात्र 5 रन देते हुए पंजाब को 31 रनों से जीत दिलाई।
पारी के 19वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए मात्र 4 रन दिए।
पारी के 18वें ओवर में नेथन एलिस ने प्रवीण दुबे को बोल्ड कर दिल्ली को एक और झटका दिया।
पारी के 17वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र तीन रन दिए।
पारी के 16वें ओवर में नेथन एलिस ने अमन हकीम खान को आउट किया।
पारी के 15वें ओवर में अमन और प्रवीण ने अर्शदीप सिंह को एक चौका और एक छक्का जमाते हुए कुल 14 रन बटोरे।
पारी के 14वें ओवर में अमन खान ने राहुल चाहर को आखिरी गेंद पर चौका जमाया।
पारी के 13वें ओवर में सिकंदर रजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र तीन रन दिए।
पारी के 12वें ओवर में पहली गेंद पर प्रवीण दुबे से चौका खाने के बाद चाहर ने पांच लगातार डॉट गेंदे डाली।
पारी के 11वें ओवर की पहली गेंद पर हरप्रीत ने मनीष पांडेय को क्लीन बोल्ड किया। वह खाता भी नहीं खोल पाए।
पारी के 10वें ओवर की पहली गेंद पर राहुल चाहर ने अक्षर पटेल को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। अक्षर ने महज 1 रन बनाया।
पारी के 9वें ओवर की पहली गेंद पर हरप्रीत बरार ने राइली रूसो को सिकंदर रजा के हाथों कैच वहीं आखिरी गेंद पर सेट बल्लेबाज डेविड वार्नर को LBW आउट कर दोहरा झटका दिया। वार्नर ने 27 गेंदों पर 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 54 रन बनाए। वहीं रूसो मात्र 5 रन बनाकर आउट हुए।
पारी के 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल चाहर ने मिचेल मार्श को LBW आउट किया। मार्श महज 3 रन बना सके।
पारी के 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर हरप्रीत बरार ने फिलिप साल्ट को किया क्लीन बोल्ड। साल्ट ने 3 चौकों की मदद से 21 रन बनाए।
पॉवरप्ले के आखिरी ओवर में वार्नर ने अर्शदीप को जड़ा एक छक्का और एक चौका।
पारी के पांचवे ओवर में वार्नर ने नाथन एलिस को जड़े दो चौके।
पारी के चौथे ओवर में वार्नर ने सैम करन को जड़े दो चौके।
पारी के तीसरे ओवर में वार्नर और फिलिप साल्ट ने हरप्रीत बरार को जड़े 3 चौके। निकाले 13 रन।
पारी के दूसरे ओवर में डेविड वार्नर ने सैम करन को जड़ा चौका।
पारी के पहले ओवर में डेविड वार्नर ने ऋषि धवन को जड़े दो चौके। ओवर से आए 10 रन।
प्रभसिमरन सिंह ने लगाया धमाकेदार शतक
पारी के आखिरी ओवर में रजा ने एक छक्का लगाया, लेकिन बावजूद इसके ओवर में केवल 10 रन आए।
पारी के 19वें ओवर में एक और बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में प्रभसिमरन सिंह बोल्ड हो गए।
पारी के 18वें ओवर में प्रभसिमरन सिंह ने दो चौके लगाकर अपना पहला आईपीएल शतक पूरा किया।
पारी के 13वें ओवर में प्रभसिमरन सिंह ने अपना दूसरा आईपीएल अर्धशतक पूरा किया।
पारी के 11वें ओवर में प्रभसिमरन सिंह ने हल्ला बोलते हुए मार्श के खिलाफ दो छक्के और एक चौके की मदद से कुल 21 रन लूट लिए।
पारी के नौवें ओवर में प्रभसिमरन सिंह ने एक चौका लगाया लेकिन बावजूद इसके ओवर में सात रन आए।
पावरप्ले के आखिरी ओवर में अक्षर पटेल ने जितेश शर्मा को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पारी के पांचवें ओवर में इशांत शर्मा ने लिविंगस्टोन को बोल्ड कर पंजाब को दूसरा झटका दिया।
पारी के तीसरे ओवर में प्रभसिमरन सिंह ने दो चौके लागकर कुल 9 रन बटोर लिए।
पारी का पहला ओवर धीमा खेलने के बाद दूसरे ओवर में कप्तान धवन ने एक शानदार छक्का लगाया। लेकिन इशांत शर्मा वापसी करते हुए उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, राइली रूसो, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, प्रवीण दुबे, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार।
पंजाब किंग्स- प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, सिकंदर रजा, शाहरुख खान, हरप्रीत ब्रार, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।