पाकिस्तान क्रिकेट: वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लिया बड़ा एक्शन, कप्तान के बाद पूरे टीम मैनेजमेंट को दिया बदल

  • पीसीबी ने किया टीम मैनेजमेंट को बर्खास्त
  • इन दिग्गजों को मिली कोच की जिम्मेदारी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-21 12:35 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। टीम के इस लचर प्रदर्शन के बाद टूर्नामेंट खत्म होते ही कप्तान बाबर आजम ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी थी। जबकि गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को टी-20 और शान मसूद को टेस्ट टीम की कमान सौंपी थी। कप्तानों की नियुक्ति के बाद पीसीबी ने पूरे टीम मैनेजमेंट और सेलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया है।

इन दिग्गजों को मिली कोच की जिम्मेदारी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज को टीम का नया हेड कोच और टीम डायरेक्टर नियुक्त किया है। इसके अलावा बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल को तेज गेंदबाजी कोच और स्पिन गेंदबाज सईद अजमल को स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। जबकि तेज गेंदबाज वहाब रियाज को टीम का नया चीफ सेलेक्टर चुना गया है।

वनडे वर्ल्ड कप में रहा बेहद खराब प्रदर्शन

भारतीय सरजमीं पर खेले गए इस मेगा इवेंट में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। बाबर आजम की कप्तानी में पाक टीम को लीग स्टेज में खेले नौ में से महज चार मैचों में जीत मिली। जबकि अन्य पांच मैचों में उसे करारी हार झेलनी पड़ी। इस दौरान टीम को लगातार चार मैचों में हार झेलनी पड़ी थी। इसकी वजह से पाक टीम ने टूर्नामेंट के पॉइट्स टेबल पर पांचवें नंबर पर फीनिश किया।

Tags:    

Similar News