प्रशासन से गुहार: गांव में शराबबंदी को लेकर रोती हुई महिलाओं ने पुलिस को सौंपा आंसुओं में भीगा एक ज्ञापन
- आंसुओं में भीगा ज्ञापन सौंपा
- गांव में शराबबंदी को लेकर महिलाओं की गुहार
डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़). तहसील के ग्राम जयपुर में शराब के कारण परेशान महिलाओं ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर समस्याओं से पुलिस को अवगत कराया, इस दौरान महिलाएं रो पड़ीं। इसके बाद आंसुओं में भीगा ज्ञापन महिलाओं ने पुलिस को सौंपा। जिसे स्वीकारते हुए कारंजा पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक चव्हाण ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। ज्ञापन में अवगत कराया गया कि ग्राम जयपुर में एक महिला शराब का अवैध व्यवसाय कर रही है और उसके विरोध में जानेवालों को झूठे केस में फंसाने की धमकी मिलती है। जिसके कारण ग्राम में कोई भी पुरुष आगे नहीं होता । इसी का फायदा उठाकर शराब विक्रेता महिला खुलेआम अवैध शराब की बिक्री कर रही है
गांववालो ने बताया कि कारंजा शहर से नीले रंग की कार से शराब की होम डिलेवरी की जाती है। यहां से सटे ग्राम शहा में शराब बंदी होने के कारण वहां के लोग भी बड़े पैमाने पर शराब पीने यहां आ रहे हैं और गांव में शराबियों का जमावड़ा लगने लगा है। लोग शराब पीकर नशे में गंदी-गंदी गालियां बकते हैं। जिससे महिलाओं को घर से बाहर निकलते समय परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नशाखोर पुरुष महिलाओं के साथ आए दिन मारपीट करते हैं। महिलाएं ग्राम में शराब बंदी की मांग कर रही थीं। ज्ञापन पर ग्राम की अनेक महिलाओं के हस्ताक्षर हैं।