Washim News: भाजपा और महाविकास आघाड़ी दोनों के ही उम्मीदवारों के ऐलान का है इंतजार

  • भाजपा की ओर से इन नामों की भी चर्चा
  • सूची में वाशिम का नाम वेटिंग पर है तथा दूसरी ओर महाविकास आघाड़ी की सूची का इंतजार

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-25 11:17 GMT

Washim News : नंदकिशोर वैद्य | विधानसभा चुनाव के लिए महायुति ने प्रत्याशियों की सूची घोषित की है। लेकिन सूची में वाशिम का नाम वेटिंग पर है तथा दूसरी ओर महाविकास आघाड़ी की सूची का इंतजार है। इन सबके बीच इस बार वाशिम आरक्षित सीट पर डाक्टर विरुद्ध डाक्टर के बीच मुकाबला होने की प्रबल संभावना दिख रही है। वाशिम एक आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र है और भाजपा के लखन मलिक सन 1989 से 1994 तक चार बार यहां का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। पिछली बार वंचित बहुजन अाघाड़ी की ओर से चुनाव मैदान में उतरे डा. सिद्धार्थ देव्हढ़े दूसरे नंबर पर रहे थे। इस बार उन्होंने वंचित को त्याग कर शिवसेना (उद्धव गुट) का दामन थामा है। महाविकास आघाड़ी की ओर से वाशिम निर्वाचन क्षेत्र में उनकी उम्मीदवारी तय हाे गई है। भाजपा की ओर से आयुर्वेद विशेषज्ञ डा. दीपक ढोके का नाम सबसे आगे है। डा. ढोके चर्मकार समाज के वाशिम जिलाध्यक्ष हैं। उन्होंने भाजपा की ओर से वाशिम-मंगरुलपीर सीट पर दावा किया है और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, संगठन मंत्री उपेन्द्र कोठेकर समेत वरिष्ठ पदाधिकारियों से भेंट कर उन्होंने भाजपा पार्टी से टिकट की मांग की है।

भाजपा की ओर से इन नामों की भी चर्चा

इस बार भाजपा ने उन्हें मौका दिया तो क्षेत्र में डाक्टर बनाम डाक्टर मुकाबला होगा। यदि महायुति की ओर से आयुर्वेद विशेषज्ञ डा. दीपक ढोके को उम्मीदवारी दी गई, तो इसमें कोई संदेह नहीं कि दोनों पार्टियों की ओर से पढ़े-लिखे उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरेंगे। भाजपा की ओर से विधायक लखन मलिक का नाम भी चल रहा है। उनके अलावा डा. दीपक ढोके, श्याम खोडे, धनंजय घुगे, राहुल तुपसांडे के नाम भी चर्चा में है।

Tags:    

Similar News