वाशिम: घरकुल को लेकर फासेपारधी समाज की 15 महिलाओं ने दी आत्मदाह की चेतावनी
- फासेपारधी समाज की 15 महिलाओं की चेतावनी
- ग्राम वसारी की है महिलाएं
- आत्मदाह की चेतावनी दी
डिजिटल डेस्क, वाशिम. घरकुल की मांग को लेकर फासेपारधी समाज की 15 महिलाओं ने आत्मदाह की चेतावनी दी है। महिलाएं मालेगांव तहसील के ग्राम वसारी की रहने वाली हैं। 16 फरवरी 2022 के शासन निर्णय तथा ग्रामीण गृह निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक वर्षों से बेघर और कच्चे घरों में रहनेवाले फासेपारधी समाज के पात्र लाभार्थियों को घर देने की बात कही गई थी। जिसमें 15 महिलाओं ने उज्वला शंकू पवार की पहल से जिलाधिकारी, जिला परिषद, तहसीलदार के अलावा सभी सम्बंधित विभागों को ज्ञापन सौंपकर घरकुल की मांग पुर्ण न होने पर आगामी 9 जनवरी को मुंबई के आज़ाद मैदान पर आत्मदहन की चेतावनी दी।
ज्ञापन में अवगत कराया गया की फासेपारधी समाज की महिलाएं अपने परिवार के साथ ग्राम वसारी स्थित सरकारी गावठाण खेत सर्वे नम्बर 138 भूमी पर कच्चा घर बनाकर रहती हैं । घरकुल मिलने हेतु वे 7-8 वर्षों से उपविभागीय अधिकारी, सरपंच व ग्रामसेवक को ज्ञापन सौंपे गए । उनके पास जगह का नमूना 1 ई की नकल और वर्ष 1995-97 का शासकिय प्रमाण है, साथ ही उनके पास जगह के जुर्माने की रसिदें भी है। इसके अलावा ग्रामपंचायत का वर्ष 2011-2012 के टैक्स भरी गई रसिदें भी हैं । 16 फरवरी 2022 का शासन निर्णय होते हुए भी ग्रामपंचायत द्वारा अपनी ओर जानबूझकर अनदेखी किए जाने का आरोप महिलाओं ने लगाया।