पटवारी भर्ती परीक्षा की एसआईटी जांच हो - तेजराव वानखेडे

  • पटवारी भर्ती परीक्षा
  • एसआईटी जांच की मांग

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-02 04:29 GMT

डिजिटल डेस्क, वाशिम. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने मुख्यमंत्री से पटवारी भर्ती प्रक्रिया गड़बड़ी की एसआयटी जांच कर दोषियों पर कठोर कारवाई करने की मांग की। साथ ही इमानदार परिक्षार्थियों को न्याय दिलाने की मांग जिलाध्यक्ष तेजराव वानखेडे ने की है । राजस्व विभाग 4644 पटवारी पदाें के लिए परीक्षा ले रहा है । इस ऑनलाइन परीक्षा का काम टीसीएस को सौंपा गया है, लेकिन 21 अगस्त के दिन परीक्षा के दौरान टीएसएस के डेटा सेंन्टर सर्वर में तकनीकी खराबी आने से परिक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा । इसके अलावा नाशिक में एक परीक्षा केंद्र पर कुछ उम्मीदवारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया । इस कारण यह परीक्षा रद्द कर नए सिरे से परीक्षा लिए जाने की मांग तेजराव वानखेडे ने की । लगभग 5 वर्ष बाद पटवारी भर्ती परीक्षा हो रही है ।

लगभग 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है । इस मौके पर कार्याध्यक्ष शेषराव मेश्राम, वरिष्ठ कवी साहित्यकार महेंद्र ताजणे, तहसीलाध्यक्ष प्रकाश गवई, हिरामन साबले, तुकाराम खडसे, परशराम वासनिक, उल्हास इंगोले, निलेश कंकाल, रवि राठोड, कवी राठोड, सिध्दार्थ पाटिल, धनंजय कांबले, दिलीप कांबले, राजेश कांबले, रवि भगत, रामजी भगत, विष्णू वानखेडे, विनोद इंगले, आशिष इंगले, रवि इंगले, विकास इंगले, राहुल मैंदकर, आशा खडसे समेत बड़ी तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Tags:    

Similar News