हड़कंप: किसान की हत्या, मामले में 9 पर अपराध दर्ज
- किसान को उतारा मौत के घाट
- पुलिस जांच शुरु
- 9 के खिलाफ अपराध दर्ज
डिजिटल डेस्क, वाशिम। जिले की मालेगांव तहसील के ग्राम एरंडा में बुधवार रात को 45 वर्षीय किसान गजानन उत्तम सपाटे पर जानलेवा हमला किया गया। जिसमें उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस मामले में पुलिस ने 9 के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि 4 दिनों में मालेगांव तहसील में हत्या का दूसरा मामला होने से तहसील समेत संपूर्ण जिलेभर में हड़कंप मचा है। जिले की मालेगांव तहसील की बोरगांव जिला परिषद शाला पर कार्यरत शिक्षक दिलीप सोनुने को 4 दिन पूर्व ही शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर ज़िंदा जला दिया गया था। इसके बाद फिर एक और हत्या होने से मालेगांव तहसील समेत संपूर्ण वाशिम जिले में सनसनी फैल गई। प्रकरण में मृतक गजानन सपाटे के भाई शिवाजी उत्तम सपाटे (41) निवासी एरंडा ने गुरुवार 12 अक्टूबर को जऊलका पुलिस स्टेशन में फरियाद दर्ज कराई कि वह और उसका बड़ा भाई गजानन उत्तम सपाटे (45) अलग-अलग रहते हैं।