खेल: शगुफ्ता का विदर्भ क्रिकेट टीम में चयन, शालेय वुशु स्पर्धा में महाराष्ट्र टीम ने मारी बाजी
- 20 वर्षीय क्रिकेट खिलाड़ी शगुफ्ता हसनुद्दीन सैयद का विदर्भ क्रिकेट टीम में चयन
- शालेय वुशु स्पर्धा में महाराष्ट्र टीम के 40 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया
- खिलाड़ियों ने मारी बाजी
डिजिटल डेस्क, वणी। यवतमाल जिले के वणी तहसील के ग्राम शिंदोला में रहनेवाली 20 वर्षीय क्रिकेट खिलाड़ी शगुफ्ता हसनुद्दीन सैयद का विदर्भ क्रिकेट टीम में चयन किया गया है। शगुफ्ता दाए हाथ की तेज गेंदबाज है। बीसीसीआई द्वारा 26 जनवरी को विजयवाड़ा (कर्नाटक) में आयोजित एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में उसने विदर्भ टीम का प्रतिनिधित्व किया। शगुफ्ता की प्राथमिक शिक्षा जिला परिषद स्कूल में और माध्यमिक शिक्षा आदर्श हाईस्कूल, शिंदोला में हुई। 10वीं कक्षा के बाद शगुफ्ता ने वणी के लोकमान्य तिलक कॉलेज में एडमिशन लिया। उसी समय वह वणी में 11 स्टार क्रिकेट अकादमी में शामिल हुई। उन्हें क्रिकेट कोच संतोष चिलकवार और नदीम शेख से मार्गदर्शन मिला। आगे की शिक्षा नागपुर के अांबेडकर कॉलेज में करते हुए क्रिकेट कोचिंग के लिए नागपुर में साईं अकादमी में शामिल हुईं। शगुफ्ता की मां गृहिणी और पिता हसनुद्दीन सैयद एक सीमेंट कंपनी में कार्यरत हैं। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, भाई फिरोज, इलेव्हन स्टार क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र मदान, मंगेश करडे, नदीम शेख, विनोद निमकर, सचिन पांडे, राजू डवरे, अनिरुध्द पाथ्रडकर, दीपा कुरील, संतोष चिलकवार को दिया है।
यह भी पढ़े -ओलंपिक के बारे में सोचने से मुझ पर दबाव बनेगा श्रीजा अकुला
शालेय वुशु स्पर्धा में महाराष्ट्र टीम 23 मेडल के साथ द्वितीय स्थान पर
उधर पांढरकवड़ा के खिलाड़ियों ने बाजी मारी। झारखंड के रांची में हुए भारतीय शालेय खेल महासंघ पुरस्कृत राष्ट्रीय शालेय वुशु स्पर्धा में महाराष्ट्र टीम के 40 खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 8 गोल्ड, 2 सिल्वर व 13 ब्रांझ मेडल के साथ कुल 23 मेडल हासिल कर पद तालिका में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 24 से 28 जनवरी तक चार दिवसीय स्पर्धा में 17 और 19 आयुगुट के लड़के- लड़कियों की टीमें शामिल हुई थी। जिसमें राज्य के मुंबई, पुणे, नागपुर, कोल्हापुर, नाशिक, संभाजी नगर इन 6 विभागों से 40 खिलाड़ियों का चयन किया गया था। इस स्पर्धा में महाराष्ट्र, गुजरात, आसाम, जम्मू-काश्मीर, झारखंड, बिहार, केरला, तेलंगाना, तामिलनाडु समेत अन्य राज्यों से खिलाड़ी आए थे। 17 वर्ष आयुगुट में गोल्ड मेडल लेने वालों में खिलाड़ी आयुषी घेवारे औरंगाबाद, स्वीटी मेश्राम नागपुर, सेजल तायडे संभाजी नगर, मयूरी वैनगडे सांगली, किरण कुऱ्हाडे धुले, आदेश मोहिते सांगली, सिल्वर मेडल लेनेवालों में खिलाड़ी अनुष्का जैन संभाजी नगर, शिवा देववेदी लातूर, तो ब्रांझ मेडल लेनेवालों मे दीक्षा सकपाल सांगली, साहिल पोटभरे, सदन अंसारी, विकास मंडल, ओम माते पुणे, सिद्धार्थ हेमणे गोंदिया, अजय चव्हाण औरंगाबाद, तन्मय चव्हाण, अमरावती शामिल है। 19 आयुगुट में गोल्ड मेडल लेनेवालों में खिलाड़ी जिया मुजावर पुणे, वैष्णवी मोहिते तथा धंनदा शिंदे पुणे, वैष्णव पाटील कोल्हापुर, भाग्यश्री पोहनकर नागपुर ने सिल्वर मेडल तो लोकेश मुदगल नागपुर, हीरा चव्हाण पुणे ने ब्रांझ मेडल हासिल किया है। इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षक सोपान कटके, प्रा.आनंद भुसारी, योगेश पडोले, सूरज सोनकांबले , निशाराणी पांडे का मार्गदर्शन मिला।