कोयला खदान इलाके में नजर आए 3 बाघ
वणी कोयला खदान इलाके में नजर आए 3 बाघ
डिजिटल डेस्क, वणी। तहसील के पिंपलगांव कोयला खदान में काटाघर के पीछे तीन बाघ दिखाई देने से परिसर में दहशत फैल गयी है। कोयला खदान में कार्यरत मजदूरों को पिंपलगांव पिरसर के जंगल में बुधवार की दोपहर के दौरान खाई में 3 बाघ दिखाई दिए। बीते कुछ माह से इस परिसर में बाघ का विचरण बढ़ गया है। साथही लगातार किसानों के मवेशियों की बाघ व्दारा शिकार हो रही है। तहसील से सटे टिपेश्वर अभयारण्य के यह बाघ होने की आशंका जताई जा रही है। पिंपलगांव ही नहीं परिसर के कायर, नेरड, रासा, घोन्सा, सुकनेगांव, उकनी, निलजई दन वेकोलि क्षेत्र में बाघ दिखाई देना आम हो गया है। लेकिन पिंपलगांव परिसर में एक साथ तीन बाघ दिखाई देने से नागरिकों समेत मजदूरों में भय व्याप्त है। बुधवार की दोपहर बाघ दिखाई देने पर परिसर से कोई वाहन चालक न गुजरे इसका ध्यान रखा गया। लेकिन रात के दौरान भी मजदूरों को यहा काम के चलते आना पड़ता है। जिससे उनकी सुरक्षितता को लेकर सवाल उपस्थित किए जा रहे हैं। वन विभाग ने इन बाघों का बंदोबस्त करने की मांग हो रही है।
कन्नमवार में भी दिखा बाघ
कारंजा घाडगे तहसील के कन्नमवार ग्राम परिसर में दिन में ही बाघ के दर्शन हो रहे हैं। इसके कारण परिसर के गांव नागिरकों में बाघ की दहशत है। इसके कारण खेतों में काम करने के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं। वन विभाग से इस बाघ का बंदोबस्त करने की मांग की जा रही है। हेटिकुंडी के दूध व्यावसायिक ने बताया कि पशुओं को चारा-पानी देने के लिए खेत में बुधवार दोपहर जाने पर डेअरी फॉर्म के पास बाघ टेकड़ी पर बैठा दिखायी दिया। परिसर में दिखाई दे रहे बाघ का बदोबस्त करने की मांग की जा रही है।