डीपीआर बनने के बाद सामने आएगी रेल ओवर ब्रिज की लंबाई

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-20 09:46 GMT

शहर के बीच से होकर मुख्य सड़क को खैरीटेक से नगझर तक फोरलेन बनाने की मंजूरी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से पूर्व में ही मिल चुकी है। 126.40 करोड़ रुपए से लगभग 13 किलोमीटर लंबी इस सड़क के साथ ही रेलवे स्टेशन से लगे नागपुर रोड रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण भी प्रस्तावित है। इस ओवरब्रिज के निर्माण के लिए प्रदेश शासन द्वारा एमपीआरडीसी को निर्माण एजेंसी तय किया गया है। एमपीआरडीसी ने डीपीआर बनाने का काम प्रारंभ कर दिया है। रेलवे क्रॉसिंग के पास स्वाइल टैस्ट के लिए हैंड बोर मशीन लगाई गई है। डीपीआर बनाए जाने के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि ओवरब्रिज की लंबाई कितनी रहेगी और यह कहां से प्रारंभ होकर कहां पर खत्म होगा। हालांकि एमपीआरडीसी के सूत्रों की मानें तो ओवरब्रिज शहर की ओर छिंदवाड़ा चौक के पास स्थित गणेश मंदिर से शुरू होकर नागपुर रोड स्थित थोक मण्डी के पास तक बनाया जा सकता है।

सुगम होगा यातायात

स्टेशन के पास नागपुर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनने से यातायात सुगम हो जाएगा। वर्तमान में पांच जोड़ा यात्री टे्रनों का संचालन हो रहा है और भविष्य में ट्रेनों की संख्या बढऩा तय है। वहीं गुड्स ट्रेनों की आवाजाही भी रहेगी। ऐसे में रेलवे क्रॉसिंग का गेट बंद होने के दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। भविष्य में यातायात का दबाव और बढ़ेगा। हालांकि ओवरब्रिज बनने से रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की झंझट से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा।

चारों क्रॉसिंग पर दरकार

शहर के भीतर तीन स्थानों पर रेलवे क्रॉसिंग हैं, वहीं पुराना बायपास पर भी रेलवे क्रॉसिंग स्थित है। ट्रेन आने के दौरान सभी जगह वाहनों की कतार लगती है और लोगों को इन चारों में से अभी केवल नागपुर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर ही सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन के प्रयासों से रेल ओवरब्रिज के निर्माण को मंजूरी मिली है। सांसद डॉ. बिसेन से संपर्क किए जाने पर उनका कहना था कि वे शुरू से ही इस प्रयास में हैं कि चारों रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण हो।

इनका कहना है-

सिवनी में नागपुर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए डीपीआर बनाने का काम चल रहा है। जल्द ही डीपीआर तैयार हो जाएगी, जिसके बाद आगामी प्रक्रिया होगी।

- गगन भाभर, जीएम, एमपीआरडीसी

Tags:    

Similar News