तोड़ा रोड डिवाइडर, जाम से मिली थोड़ी राहत
डिजिटल डेस्क, सिवनी. दलसागर तालाब व सरकारी बस स्टैण्ड के बीच शहर के मुख्य मार्ग मॉडल रोड का एक ओर का हिस्सा नाला निर्माण के लिए खोदे जाने के कारण दिन भर लग रहे जाम से थोड़ी राहत मिल गई है। बुधवार को निरीक्षण के दौरान कलेक्टर क्षितिज सिंघल द्वारा दिए गए निर्देश के बाद गुरुवार की सुबह मौके पर दो जेसीबी लगाकर रोड डिवाइडर तोड़ा गया। रोड डिवाइडर को दो स्थानों पर तोड़ा गया है, ताकि यातायात में आ रहे अवरोध और जाम के हालात को कम किया जा सके।
सरकारी बस स्टैण्ड के सामने डिवाइडर का लगभग दस मीटर हिस्सा तोड़े जाने से अब यहां से सड़क के दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। हालांकि सरकारी बस स्टैण्ड से दलसागर तालाब के सामने तक स्थित पेट्रोल पंप तक ट्राफिक कोन लगाकर सड़क के एक हिस्से से ही वाहनों की आवाजाही हो रही है। अब इसी हिस्से में वाहन चालकों को थोड़ा परेशान होना पड़ रहा है।