तीन थानों की पुलिस ने पकड़े एक दर्जन जुआरी, सिवनी सहित दूर दूर से आते थे जुआ खेलने

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-20 09:47 GMT

घंसौर, किंदरई और धनौरा की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जुआ फड़ में रेड डाली जिसमें एक दर्जन आरोपी गिरफ्तार किए गए। इन आरोपियों से एक लाख ३६ हजार रुपए नगद, 11 मोबाइल फोन जब्त किए गए। क्षेत्र में लंबे समय से जुआ खेले जाने की जानकारी मिल रही थी।

संयुक्त टीम ने की कार्रवाई

घंसौर, धनौरा और किंदरई की पुलिस ने धनौरा थाना क्षेत्र के गोरखपुर में रविवार-सोमवार की रात जुआ फड़ पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गोरखपुर में लंबे समय से जुआ फड़ चलने की सूचना मिल रही थी लेकिन आरोपी पुलिस को लगातार चकमा देते आ रहे थे। जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस जुआ फड़ से 136700 रुपए नगदी, 11 मोबाइल जब्त किया गया।

पुलिस ने आरोपी प्रेमसिंह पिता झामसिंह राजपूत (43) निवासी ग्राम खैनरा थाना धूमा, दीपक पिता संतोष कुशवाह (26) निवासी ग्राम सुनवारा थाना धनौरा, सिद्धार्थ पिता सतीश जैन (42) निवासी लखनादौन, दिनेश पिता दशरथ डेहरिया (44) निवासी छपारा, इमरान पिता एहजात खान (32) निवासी छपारा, रितेश पिता जयकुमार जैन उम्र 33 साल निवासी लखनादौन थाना लखनादौन, नौमी पिता मानसुख मर्सकोले (34) निवासी गोरखपुर थाना लखनादौन, जुगल किशोर पिता तारेलाल पुसाम (38) निवासी वार्ड नं 06 बरघाट रोड सिवनी, इमरान पिता मन्नान खान उम्र 25 साल निवासी कटंगी रोड बाम्हनदेही थाना डूंडासिवनी, संजू कुमार पिता नरसिंह काकोडिया (31) निवासी उडेपानी थाना डूंडा सिवनी, आबिद पिता असदू खान (30) निवासी चुटका थाना कान्हीवाडा और अशोक पिता साधू अहिरवार (30) निवासी सुनवारा थाना धनौरा को गिरफ्तार किया है।

Tags:    

Similar News