सिवनी: बीए की 50 सीटें बढ़ाने की मांग, एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-27 08:40 GMT

जहां एक ओर जिले के सरकारी कॉलेजों में विभिन्न विषयों की तीन हजार से अधिक सीटें खाली हैं। वहीं छपारा में बीए की आधा सैकड़ा सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर एनएसयूआई के सदस्यों और छात्रों ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है। छात्रों का कहना है कि छपारा के शासकीय महाविद्यालय में एडमिशन का सातवां राउंड २२ सितबंर को पोर्टल बंद होने के साथ खत्म हो गया है। जबकि अभी भी क्षेत्र में बड़ी संख्या में ऐसे छात्र हैं जिन्हेें प्रवेश नहीं मिल पाया है। छपारा कॉलेज में बीए में ५५० सीटें हैं जो अधिकांश भरी जा चुकी हैं। ऐसे में शेष बचे छात्रों के लिए परेशानी बढ़ गई है। छात्रों ने मांग की है कि पोर्टल का आठवां चरण खोला जाए और उसके पहले छपारा के सरकारी कॉलेज में बीए की ५० सीटों को बढ़ाया जाए। छात्रों ने महाविद्यालय प्रांगण में प्राचार्य बीएल बेलवंशी को उच्च शिक्षा विभाग मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की है। छात्रों का कहना है कि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जिन्हें कला संकाय विषय में प्रवेश लेना है परंतु सीटों के फु ल हो जाने से अपने आगे के अध्यापन को लेकर चिंतित हैं।

Tags:    

Similar News