सिवनी: अग्रिम जमानत के लिए आए मवेशी तस्कर दबोचे गए
- कार से आए थे सिवनी, पकड़े जाने के डर से भागते समय बंडोल पुलिस ने पकड़ा
- पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए वे फिर से भागने लगे।
- पुलिस ने पीछा कर तीन आरोपियों को कार समेत पकड़ लिया।
डिजिटल डेस्क,सिवनी। बंडोल पुलिस ने मवेशियों से भरे ट्रक की जब्ती के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को दबोचा है। आरोपी अपनी अग्रिम जमानत कराने सिवनी आए थे ,लेकिन गिरफ्तारी के डर से वे फिर वापस भाग रहे थे।
पुलिस ने घेराबंदी कर उनको दबोच लिया। तीनों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। बंडोल थाना प्रभारी राजेश कुमार दुबे ने बताया कि छह सितंबर को नेशनल हाईवे पर मवेशियों से भरा ट्रक क्रमांक एमपी ०९ एचजी ९६९२ को जब्त किया था। आरोपी ट्रक छोडक़र भाग गए थे।
लोकशन पर पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि ट्रक जब्ती के बाद जांच पड़ताल की गई तो आरोपियों का पता लग गया। लोकेशन मिली थी कि तीन आरोपी कार क्रमांक एमपी ०४ जेडजी ३४४५ से सिवनी आए हैं। वे अपनी और अन्य लोगों की अग्रिम जमानत करने के लिए आए थे। पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए वे फिर से भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर तीन आरोपियों को कार समेत पकड़ लिया।
दो आरोपी पार्टनर
पुलिस ने बताया कि भोपाल के मोमिनपुरा ङ्क्षजसी निवासी सलमान पिता रहीस खान और सब्बन चौराहा निवासी मोहम्मद आफताब पिता मोहम्मद रईस खान मवेशी तस्करी में पार्टनर थे। जबकि सलमान अहमद पिता जमीन अहमद कार मालिक है। इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कार्रवाई में बंडोल थाना प्रभारी राजेश कुमार दुबे, एएसआई शिवेन्द्र वसुले, जसवंतसिंह ठाकुर, देवेन्द्र जायसवाल , प्रधानआरक्षक अमरलाल, नौसाद खेरो, अवधेश बघेल, आरक्षक सतीश पाल, नीरज राजपूत, जितेन्द्र रंगारे और राहुल कुशवाह शामिल रहे।