मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित
Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-04 06:36 GMT
डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के अंतर्गत संचालित कक्षाओं में आज मतदाता जागरूकता अभियान मनाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को मतदान के विषय में ब्लॉक समन्वयक जागेश्वर ताम्रकार द्वारा जानकारी दी गई और उन्हें शपथ दिलाई गई कि गांव-गांव जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करेंगे एवं मतदाताओं को जागरूक करते हुए बताएंगे उनका एक मत राष्ट्र का निर्माण करता है और इसलिए आप अपने मत का सही उपयोग करें और दिनांक 06 से 11 सितंबर तक अपना और अन्य लोगों का नाम जुड़वाने की अपील की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समस्त छात्र-छात्राएं परामर्शदाताओं में विनोद कुमार गुप्ता, आशीष नामदेव, जवाहर कोरी, सीमा चंदेल और सीमा पटेल उपस्थित रहे।