पवई: पवई पुलिस ने ग्राम बडखेरा में पकड़ी सात पेटी अवैध शराब

  • अवैध शराब व मादक पदार्थों का विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही जारी
  • पवई पुलिस ने ग्राम बडखेरा में पकड़ी सात पेटी अवैध शराब

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-12 07:10 GMT

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्णा एस थोटा के निर्देशन में जिले में लगातार अवैध शराब व मादक पदार्थों का विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में थाना प्रभारी पवई को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बडखेरा मेंं स्कूल के पास खेत में बनी मढैया में एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने के उद्देश्य से शराब की पेटियां रखे हुये हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बडखेरा स्कूल के पास खेत में बनी मढैया में देखा तो एक व्यक्ति पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने का प्रयास करने लगा।

यह भी पढ़े -टूर्नामेण्ट में द्वारी को हराकर पवई फायनल में पहुंचा

जिसे घेराबंदी करके पकड़ा जिसने अपना नाम श्याम सिंह उर्फ छोटे पिता पुरूषोत्तम घोषी निवासी बडखेरा बताया पुलिस ने मड़ैया में रखी शराब की पेटियों को खोल कर देखा जिसमें चार पेटी सफेद प्लेन मदिरा, तीन पेटी मसाला कुल सात पेटी शराब जिसमें 63 लीटर शराब कुल कीमती 26500 रुपए जप्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी पवई सुधीर कुमार बेगी, उप निरीक्षक सावित्री सिंह, सहायक उप निरीक्षक राघवेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक लोकपाल सिंह, गणेश सिंह, लखन लाल प्यासी, अशोक प्रजापति, आरक्षक रनजीत सिंह, संजय पटेल, महेश विश्वकर्मा, सुशील कोल, राजेश पटेल एवं शिवानी सिंह की अहम भूमिका रही। 

यह भी पढ़े -शातिर युवक ने सायबर कैफे कियोस्क संचालकों के साथ की ठगी

Tags:    

Similar News