पवई: सिद्ध स्थल हनुमान भाटे व मां कलेही देवी मंदिर में उमड़ा जनसैलाब
डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। नववर्ष पर बुंदेलखण्ड में प्रसिद्ध पवई स्थित सिद्ध स्थल हनुमान भाटा व मां कलेही देवी मंदिर में लोगों की भीड उमड पडी। सिद्ध स्थल में क्षेत्र सहित आसपास के अन्य जिलों से भी काफी संख्या में दर्शनार्थियों ने पहुंचकर त्रिदेव एवं माता कलेही के दर्शन करते हुए नववर्ष मनाया। हालाकि चालकों की हड़ताल की वजह से वाहनों का परिचालन बंद रहा उसके बावजूद लोग स्वयं के वाहनों से यहां पहुंचे लोगों की ऐसी मान्यता है कि नव वर्ष के पहले दिन माता कलेही एवं त्रिदेव के दर्शन करने से पूरा वर्ष उनके लिए मंगलमय होता है और उनकी सारी परेशानियां दूर होती हैं और सुख-समृद्धि बनीं रहती है। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस-प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद, महिला बाल विकास विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे। मेले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से एसडीओपी सौरभ रत्नाकर, वन परिक्षेत्र अधिकारी नीतेश पटेल, थाना प्रभारी सुधीर कुमार बेगी द्वारा लगातार मेले में रहकर व्यवस्थाओं को देखा गया।