दो नाबालिग किशोरियों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-15 06:14 GMT

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। पन्ना जिले के पवई थाना क्षेत्र के डाहीखेरा ग्राम में दो नाबालिग किशोरी बालिकाओं द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की दुखद घटना सामने आई हेै। मृतक किशोरी बालिकायें एक ही समाज की तथा आपस में रिश्तेदार थी। दोनों के घर भी आसपास है घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार दिनांक १३ जून को दोपहर लगभग ०२ बजे कुं. रचना पिता रामबक्श रैकवार उम्र १६ वर्ष को घर के लोगों द्वारा फांसी के फंदे पर घर में ही लटके देखा जिसकी मौत हो चुकी थी जिसके बाद पूरे घर में कोहराम मच गया। आसपास तथा मोहल्ले के लोग जानकारी मिलने पर वहां पहँुच गए जिसमें दूसरी किशोर बालिका मनीषा पिता स्वर्गीय गोपाल रैकवार उम्र १५ वर्ष भी वहां पहँुच गई जो कि रचना के फांसी लगाने से उसकी मौत हो जाने की जानकारी मिलने पर रोने-बिलखने लगी तथा कुछ ही देर बाद भी वह रोती बिलखती अपने घर के अंदर चली गई लगभग २० मिनट के बाद घर पहँुचे उसके परिवार के लोगों के द्वारा देखा गया कि मनीषा ने भी फांसी लगा ली है और उसकी मौत हो चुकी है एक के बाद दूसरी बालिका की फांसी से हुई मौत पूरे गांव में कोहराम मच गया।

घटना की सूचना पवई थाना पुलिस को प्राप्त हुई जिसके बाद थाने से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में उपनिरीक्षक के.पी. रजक, सहायक उपनिरीक्षक चंद्रशेखर पाण्डेय हमराह पुलिस बल के साथ रवाना होकर ग्राम डाहीखेरा पहँुचे तथा दोनों घटनाओं को लेकर प्रारंम्भिक जानकारी प्राप्त की गई तथा पंचनामा कार्यवाही करने के उपरांत दोनों मृत बालिकाओ के शवों को पवई पोस्टमार्टम के लिए लाया गया तथा पोस्टमार्टम के उपरांत मृतिकाओं के शवों को उनके परिजनो को सांैपे जाने की कार्यवाही की गई।

कारणों का नहीं पता, पैनल डॉक्टर से करवाया गया पोस्टमार्टम

एक ही ग्राम की तथा आसपास रहने वाली दो नाबालिग किशोरी बालिकाओं की फांसी लगाकर की गई आत्महत्या को लेकर पुलिस द्वारा मर्ग प्रकरण कायम कर पोस्टमार्टम करवाया गया है। पुलिस द्वारा बताया गया कि आत्महत्या किन कारणों के चलते दोनों बालिकाओं द्वारा की गई है इसकी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। दोनों मृत बालिकाओं का पोस्टमार्टम पैनल डॉक्टर से जिसमें महिला चिकित्सक भी शामिल थी करवाया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से ही घटना को लेकर स्थिति स्पष्ट होगी।

बेटी की मौत के बाद पिता गायब

पवई थाने के डाहीखेरा ग्राम में दो नाबालिग किशोरियों में से एक बाद दूसरी की किशोरी बालिका द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की दुखद घटना की पुलिस जांच कर रही है। इस बीच यह भी जानकारी सामने आई है कि मृतिका कुंं.रचना के पिता रामबक्श जो कि पुत्री के फांसी लगाने से हुई मौत की घटना घटित हुई उस वक्त वह घर पर मौजूद थे ओैर रोते बिलखते हुए वह वहां से चले गए। जिनका एक दिन व्यतीत हो जाने के बाद कोई पता नहीं चला है। इसकी जानकारी लगने पर पुलिस टीम गायब हुए पिता की तलाश के लिए गई हुई है। बहरहाल इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम पसरा है और घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर अपने-अपने अनुमान लगा रहे हैं।

इनका कहना है

ग्राम डाहीखेरा में जिन दो किशोरी बालिकाओ की फांसी से मौत होने की घटना घटित हुई है थाने में दोनों घटनाओं पर मर्ग प्रकरण कायम कर विवेचना की जा रही हेै। पैनल डॉक्टर द्वारा दोनों मृत बालिकाओं का पीएम करवाया गया है। प्रारंम्भिक पॅूछताछ में घटना को लेकर अभी तक कोई कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।

सौरभ रत्नाकर

एसडीओपी पवई 

Tags:    

Similar News