खडे ट्रक से डीजल चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। पवई कस्बे में बीते दिनों २७-२८ मई की रात्रि को नन्ही पवई निवासी संतोष कुमार नगायच पिता स्वर्गीय जगदीश प्रसाद नगायच के घर के सामने खडे उनके ट्रक से अज्ञात चोरो द्वारा ११० डीजल चोरी किए जाने की घटना सामने आई थी फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा मामला कायम कर विवेचना की जा रही थी जिस पर पुलिस को सफलता प्राप्त हुई हेै। ट्रक से डीजल चोरी की घटना के मामले में पुलिस द्वारा तीन आरोपियों धीरेन्द्र सिंह परमार पिता द्रगपाल सिंह उम्र 22 वर्ष, गुड्डन सिंह उर्फ इन्द्र्रपाल सिंह परमार पिता मार्तण्ड सिंह उम्र 24 वर्ष, रवि सिंह पिता मूरत सिहं परमार उम्र 18 वर्ष तीनों निवासी सिंगवारा थाना सिमरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आरोपियों के कब्जे से डीजल की दो केन जिसमें ७० लीटर डीजल जप्त किया गया है साथ ही आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त की गई मोटर साइकिल भी जप्त कर दी गई हेै। पुलिस ने कार्यवाही के संबध में जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी द्वारा घर के सामने से उसके ट्रक से ११० लीटर डीजल के साथ ट्रक के पीछे रखी डीजल की दो केनों के चोरी चले जाने की रिपोर्ट के बाद डीजल चोरों को पकडऩे के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित की गई थी।
जिस पर पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया एवं मुखबिरों से संदिग्धो के संबध में मिली सूचना पर पुलिस टीम द्वारा पवई-पन्ना रोड के किनारे पहँुचकर घेराबंदी करते हुए पकड़ा गया। पुलिस हिरासत में लेकर पूछतांछ की गई। जिसने प्रकरण में डीजल की चोरी करना स्वीकार किया। जिसके बताये अनुसार पन्ना-पवई रोड पर तलइया के पास घर के सामने खडे ट्रक से रंग पाना से डीजल टैंक का ढक्कन खोलकर डीजल चोरी करना बताया गया। जिस पर आरोपियों के मेमोरेण्डम के आधार पर जप्त कर आरोपियोंं को गिरफ्तार किया गया। आरोपियो के कब्जे से एक मोटर साइकल कीमती करीब 60000 रूपये दो डीजल केन जिनमें 70 लीटर डीजल भरा है कीमती 6650 रूपया एवं रिंग पाना, कुप्पी, सटक एवं प्लास की जप्ती की गई है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी पवई निरीक्षक डी.के. सिंह, प्रधान आरक्षक गनेश, आरक्षक विजय बिल्लोरे, सुशील कोल, संजय पटेल महेश चौहान का सराहनीय योगदान रहा।