विद्यालयों में मनाया गया शिक्षक दिवस
डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। शिक्षक दिवस दिनांक ०५ सितम्बर को देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति विद्वान दार्शनिक व भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस मनाया जाता है। जिसको देशभर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी को लेकर मंगलवार को पवई नगर के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में शिक्षक दिवस मनाया गया। नगर के आदर्श बुंदेलखंड विद्यापीठ शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक एवं सीएम राइज विद्यालय में बीते वर्षों की भांति गरिमामयी तरीके से शिक्षक दिवस मनाते हुए सर्वप्रथम डॉ. राधाकृष्णन सर्वपल्ली के चित्र पर माल्यार्पण एवं तिलक वंदन कर विद्यार्थियों द्वारा अपने शिक्षकों का विभिन्न उपहार भेंट करते हुए सम्मान किया गया एवं कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भाषण, गीत, कविता आदि की प्रस्तुतियां दी गई। सबसे आकर्षण का केंद्र आदर्श बुंदेलखंड विद्यापीठ के नन्हें भैया, सेवेंद्र सागर सिंह का शिक्षक के ऊपर गाया हुआ गीत रहा।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ ने मनाया शिक्षक दिवस
शासकीय सीएम राइस स्कूल में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन नगर अध्यक्ष मुकेश बागरी, रानुरत्न बागरी, बादल बागरी की उपस्थिति में शिक्षक दिवस समारोह आयोजित किया गया। जिसमें नगर अध्यक्ष मुकेश बागरी मीडिया प्रभारी अमन बागरी, रवि, संजय साहू, हरि बागरी, विष्णु गौतम, प्रिंस बागरी, नीलेन्द्र कुशवाहा, रामावतार साहू और समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिसमें सभी शिक्षकों का आदर सम्मान के साथ शिक्षक दिवस समारोह मनाया और बच्चों को पेन, कॉपी और चाकलेट वितरण कर जीवन में गुरु की महिमा के बारे में बताया गया।