पवई: नगर में गाजे-बाजे के साथ निकाली गई श्री कृष्ण बलराम शोभायात्रा
डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी पन्ना जिले के साथ ही पवई नगर में समस्त यादव समाज पवई के तत्वाधान में श्री कृष्ण-बलराम जी की विशाल शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। सर्वप्रथम स्थानीय श्री जगदीश स्वामी मंदिर में भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तत्पश्चात श्री जगदीश स्वामी मंदिर से विशाल शोभायात्रा नगर के लिए निकली जो नगर के मुख्य स्थल गांधी चौक, झंडा बाजार, कन्या शाला, मोहन्द्रा तिराहा मिलौनीगंज, बस स्टैंड से होते हुए पुन: स्थानीय श्री जगदीश स्वामी मंदिर में सम्पन्न हुई। शोभा यात्रा का जगह-जगह लोगों के द्वारा आरती पूजा कर सम्मान किया गया। शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र श्री कृष्ण और राधा जी की सुंदर झांकी रही। इस शोभायात्रा में जिले ही नहीं अन्य जिलों से आए हुए यादव समाज के सम्मानित एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों के द्वारा मंचीय कार्यक्रम के दौरान उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संतोष सिंह यादव जिला पंचायत उपाध्यक्ष, रविराज सिंह यादव पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत पन्ना, बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल यादव, परम लाल यादव आदि उपस्थित रहे। इस दौरान यादव समाज की प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में यादव समाज के साथ अन्य समाज के लोगों ने भी बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।