संकुल प्राचार्य विजय गर्ग हुए सेवानिवृत्त
डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। पवई जन शिक्षा केंद्र के अंतर्गत आने वाले शासकीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हथकुरी संकुल केंद्र हथकुरी के प्राचार्य विजय कुमार गर्ग सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत्ति पर शाला परिवार द्वारा एक भव्य विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विदाई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी सूर्यभूषण मिश्रा रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विकासखंड शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह बुंदेला द्वारा की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में श्याम बिहारी गर्ग विधि शाखा प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सहायक बीईओ भुवन बागरी, बीआरसीसी इंद्रभान बागरी, रामभगत द्विवेदी, गोविंद प्रसाद वर्मन कन्या प्राचार्य पवई रजा खान साहित शिक्षा विभाग के आला अधिकारी सम्मलित हुए। कार्यक्रम में विजय कुमार गर्ग को विदाई को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने श्री गर्ग के कार्यकाल की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री गर्ग कर्मयोगी है उन्होंने विद्यालय का सर्वांगीण विकास किया है।
उनके विशेष प्रयास से सत्र 2019 में हाई स्कूल का उन्नयन हायर सेकेंडरी स्कूल में हुआ। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती हुकुम राजपूत, सचिव राजेंद्र गर्ग, सहायक सचिव धीरेंद्र गर्ग, पूर्व प्राचार्य हरिओम गर्ग, कमल सिंह, जयकुमार पाण्डेय, रामनारायण डिम्हा, देवेन्द्र प्रताप सिंह, दिवाकर मणि पटेल, शालिगराम पाण्डेय, सियाराम पाल, अमित किशोर पाण्डेय, श्रीमती लक्ष्मी कोरी, श्रीमती अर्चना तिवारी तथा समस्त संकुल का परिवार उपस्थित रहा और संस्था में पदस्थ जयकुमार पाण्डेय को संकुल प्राचार्य का समस्त प्रभार श्री गर्ग द्वारा श्री पाण्डेय को सौंपा गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण, संकुल के सभी शिक्षकगण व ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रघुवीर तिवारी द्वारा किया गया।