पवई में निकली रथयात्रा, इंद्रदेव ने बारिश की फुहारों से किया अभिषेक
डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। नगर में पिछले बाईस वर्षों से भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा निकाली जा रही है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल बारात रथयात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। इस दौरान आसमान से इंद्र देवता ने भी बारिश रूपी रिमझिम फुहारों से भगवान का स्वागत किया। शाम तक तेज धूप व भीषण गर्मी थी जैसे ही बारात निकलने का समय हुआ एवं भगवान् की आरती प्रारंभ हुई वैसे ही रिमझिम बारिश होने लगी और मौसम खुशनुमा हो गया। हजारों की संख्या मे विशाल रथयात्रा मे शामिल श्रद्धालु भक्ति में लीन हो गये। आरती के पूर्व भगवान् जगन्नाथ, बडे भैया बलदाऊ एवं बहिन सुभद्रा सुसज्जित रथों में सवार हुए।
इसके पश्चात पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ आनर दिया गया। इसके बाद मंदिर पुजारी अनूप, अंशुल पाठक एवं भक्तगणों के द्वारा भगवान् की आरती की गई तत्पश्चात भगवान के रथ को बारातियों द्वारा अपने हाथों से खींचकर यात्रा को आगे बढाया गया। रथयात्रा अजय मेडिकल, गांधी चौक, मिलौनीगंज, करही तिराहा होते हुए नन्हीं पवई पहुंची। जहाँ यात्रा का रात्रि विश्राम हुआ श्रद्धालुओं द्वारा यात्रा का स्वागत रंगोली एवं कलश प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान रामचारित मानस् के राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित ब्रजेश महाराज, पवई विधायक प्रहलाद लोधी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर समिति के सदस्य, प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस जवानों सहित गणमान्य नागरिक एवं श्रद्धालु उपस्तिथ रहे।