गायत्री परिवार द्वारा मनाई गई माँ गायत्री जयंती

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-31 05:47 GMT

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। गायत्री परिवार द्वारा ज्ञान और सद्बुद्धि की देवी माँ गायत्री एवं पतित पावनी माँ गंगा के अवतरण दिवस तथा पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के महाप्रयाण दिवस के उपलक्ष्य में गायत्री सत्संग भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सद्बुद्धि एवं सद्ज्ञान के व्यक्ति के जीवन में वर्तमान के समय पर आवश्यकता पर गुरूदेव के अपने अंग अवयवो के लिए संदेश का वाचन किया तथा भारत वर्ष में व्यक्तियो को तारने वाली गंगा का अवतरण भारत भूमि में क्यो हुआ इस पर विचार रखे गए।

जल संरक्षण की आवश्यकता एवं जल संरक्षण का संकल्प लेकर सभी के उज्जवल भविष्य एवं जीवन के लिए माँ गायत्री एवं माँ गंगा का पूजन कर गायत्री यज्ञ किया गया। पूजन कार्यक्रम अनुपम मिश्रा, सत्यम सोनी द्वारा संपन्न कराया गया। इस कार्यक्रम में प्रहलाद बेहरे, सत्यम सोनी, अनुपम मिश्रा, बालकृष्ण शुक्ला, वीरेंद्र नामदेव एवं महिला मंडल से श्रीमती कुसुम बेहरे, रानी बेहरे, माधुरी बेहरे, प्रीति बेहरे, माधुरी सोनी, अनीता नामदेव, रूपाली कुच्या, वर्षा वर्मन उपस्थित रहे। 

Tags:    

Similar News