पवई: नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन की तैयारियों का विधायक ने लिया जायजा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-22 10:55 GMT

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज अस्पताल द्वारा पवई विधायक प्रहलाद लोधी के दिवंगत पुत्र महेन्द्र लोधी की स्मृति में पवई स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में दिनांक २३ एवं २४ सितम्बर को दो दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसको लेेकर पॉलिटेक्निक महाविद्यालय का निरीक्षण कर पवई विधायक प्रहलाद लोधी द्वारा तैयारियों तथा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों से इस संबध में जानकारी प्राप्त की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। विधायक पवई श्री लोधी ने बताया कि दो दिवसीय चिकित्सा शिविर दिनांक २३ सितम्बर को सुबह १० बजे से प्रारंभ होगा तथा दिनांक २४ सितम्बर को शाम ०४ बजे शिविर का समापन होगा। उक्त दोनों दिवसों में प्रात: १० से लेकर शाम ०४ बजे तक शिविर में पहँुचे मरीजों की उनकी बीमारी अनुसार चिरायु मेडिकल कॉलेज से आए प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य संबधी जांच कर परामर्श दिया जायेगा।

आयोजित स्वास्थ्य शिविर स्थल में एक्सरे, सोनोग्राफी, ईसीजी, रक्त संबधी विभिन्न जांचों की नि:शुल्क सुविधा शिविर स्थल में रहेगी। विधायक श्री लोधी ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी विभागों के चिकित्सक अस्थि रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ शिशु रोग विशेषज्ञ, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ सर्जरी विशेषज्ञ, मानसिक रोग तथा अन्य रोगां के विशेषज्ञ उपस्थित होकर जांच उपचार करेंगे। विधायक ने बताया कि गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को उपचार के लिए नि.शुल्क रूप से भोपाल भेजा जायेगा जहां पर भोजन, आवास तथा उपचार की पूरी तरह से नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी। जो मरीज शिविर के माध्यम से जांच उपचार कराना चाहते है ऐसे सभी मरीज उनके पास उपलब्ध दस्तावेजों में से गरीबी रेखा से संबधित दस्तावेज, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, परिचय पत्र समग्र आईडी, संबल योजना पंजीयन, खाद्यान्न पर्ची की छाया प्रति साथ में लाये। 

Tags:    

Similar News