संत शिरोमणि श्री रविदास समरसता यात्रा आयोजन संबंधी बैठक संपन्न
डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। पवई नगर परिषद में दिनांक ३१ जुलाई दिन सोमवार को जनपद पंचायत सभागार में आगामी संत शिरोमणि श्री रविदास समरसता यात्रा के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। यात्रा का प्रारंभ पन्ना में मानिकपुर विष्णु ग्राम से प्रारंभ होकर पवई विकासखंड में 03 अगस्त को दोपहर 1:30 बजे पर आयोजन स्थल नगर परिषद पवई में पहुंचेगी। जहां जनसभा का आयोजन एवं संत समाज के द्वारा उद्बोधन दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के संबंध में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद को नोडल एजेंसी के रूप में नियुक्त किया गया है। इस संबंध में ब्लॉक समन्वयक जागेश्वर ताम्रकार द्वारा कार्यक्रम के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों में आपसी समरसता सदभाव जागृत कराना है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नवांकुर संस्था आराध्या जनकल्याण समिति पवई से राजेश पाठक ग्राम प्रस्फुटन समिति मेहगवां से कृष्णपाल सिंह, नवांकुर संस्था ग्राम पंचायत समिति हथकुरी से धर्मेंद्र खरे, मगरपुरा से प्रताप यादव, नवांकुर संस्था उमरहट से अशोक ढीमर, परामर्शदाता विनोद कुमार गुप्ता, आशीष नामदेव, जवाहर कोरी, सीमा सिंह और सीमा पटेल उपस्थित रहे।