पवई में जनकपुर बागरन टोला पहुंची भगवान जगन्नाथ स्वामी की बारात

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-22 09:13 GMT

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। रथयात्रा के द्वितीय दिवस नन्हीं पवई में रात्रि विश्राम के पश्चात बुधवार की शाम भगवान जगन्नाथ स्वामी की बारात जनकपुर बागरन टोला के लिए निकली। इसके पूर्व गणमान्य नागरिकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आरती पश्चात पुलिस जवानोंं द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद रथ यात्रा सलेहा रोड से होते हुए पटेल मोहल्ला, नगायच मोहल्ला से होकर जनकपुर बागरन टोला पहुंची। श्रद्धालुओं द्वारा मंगल कलश प्रज्जवलित कर एवं रंगोली सजाकर बारात की भव्य आगवानी की गई। जनकपुर बागरन टोला स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना, विवाह व धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए।

आज शाम मंदिर के लिए वापिस होगी बारात

गुरूवार शाम ०6 बजे भगवान जगन्नाथ स्वामी जी की बारात वापिस जगदीश स्वामी मंदिर के लिए करही चौराहा, मिलोनीगंज, बस स्टैण्ड से होकर पहुंचेगी। जहाँ मंदिर परिसर में मंदिर पुजारी अनूप, अंशुल पाठक द्वारा अंतिम आरती पश्चात भगवान को मंदिर में प्रवेश कराया जायेगा। इसके बाद बारात में शामिल श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जायेगा।  

Tags:    

Similar News