समाज सेवी अमित खरे का पत्रकार कल्याण परिषद ने किया सम्मान
डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। समाज सेवा में अग्रणी रूप से कार्यरत समाज सेवी डॉ. अमित खरे आज गुरू पूर्णिमा के पर्व पर पवई क्षेत्र का भ्रमण कर गुरूजनों का दर्शन कर आर्शीर्वाद लेने पहुंचे। पवई पहँुचने पर समाज सेवी डॉ. अमित खरे का पत्रकार कल्याण परिषद के तत्वाधान में स्थानीय रेस्ट हाउस में शाल व श्रीफल से सम्मान कर मॉ कलेही का चित्र भेंट किया गया। इस दौरान उन्होनें कहा कि हिन्दू पंरपरा में गुरू पूर्णिमा का विशेष महत्व है। उन्होंने अपने जीवन में गुरूजनों से सीखा है और उनके आर्शीर्वाद से समाज के जरूरतमंदों की सेवा करने का अवसर उन्हें मिला है। गौरतलब हो कि डॉ. अमित खरे द्वारा कोरोनाकाल के दौरान क्षेत्रवासियों की सेवा के लिए कई कार्य किए गए। क्षेत्र के गरीब मरीजों के लिए उपचार के लिए नि:शुल्क एम्बूलेन्स की सेवा देकर उन्हें बाहर ले जाकर उपचार कराने का कार्य भी करा रहे हैं। उनकी इस सेवा के फलस्वरूप एक संस्था द्वारा हाल में ही उन्हें दादा साहब फाल्के आईकॉन अवार्ड समाज सेवा के क्षेत्र में प्रदान करते हुए मुबंई में सम्मानित किया गया था।