जैन समाज उतरा सडकों पर, नगर में निकाली रैली कर्नाटक की घटना को लेकर सौंपा ज्ञापन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-21 07:14 GMT

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। बीते 5 जुलाई २०२३ को कर्नाटक के बेलगांव जिले के चिकोड़ी तालुक में नंदी पर्वत पर स्थित जैन तीर्थ पर विराजमान जैन आचार्य पूज्य श्री 108 कामकुमार जी मुनिराज की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर उनके मृत शरीर के टुकड़े कर बोरवेल में डाल दिए गए थे। जिससे पूरे देश में जैन समाज के द्वारा दुख और रोष व्याप्त है। इसी को लेकर गुरुवार को सकल जैन समाज पवई एवं मोहन्द्रा के द्वारा पवई नगर में रैली निकालते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे जहां देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।

मुनिराज की निर्मम हत्या करने वाले हत्यारों पर त्वरित कार्यवाही करने की मांग की है। इसके साथ ही कर्नाटक के डीजीपी पुलिस या एसपी बेलगांव के द्वारा दुखद घटनाक्रम पर वीडियो संदेश जारी करने की भी बात कही गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान सैकड़ों की संख्या में पवई नगर एवं मोहन्द्रा कस्बे का जैन समुदाय उपस्थित रहा। 

Tags:    

Similar News