विकास के लिए पवई का जिला बनना जरूरी: रूप नगायच
डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। पवई विधानसभा क्षेत्र के समूचित विकास और यहां के लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए पवई को जिला बनाया जाना तथा विधानसभा क्षेत्र को रेलवे लाइन से जोडना आवश्यक है। उक्त आशय की बात भाजपा की वरिष्ठ नेत्री तथा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती रूप नगायच ने अपने निवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कही गई। महिला नेत्री ने विधानसभा चुनाव २०२३ में पवई विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी जताते हुए कहा कि भाजपा संगठन से यदि उन्हें विधानसभा चुनाव लडऩे का अवसर दिया तो जनता का आर्शीर्वाद उन्हें मिलेगा और पवई को जिला बनने तथा विधानसभा क्षेत्र को रेल सुविधा से जोडने के लिए वह प्रतिबद्ध होकर यह पूरा कार्य कर सकेगी। आयोजित पत्रकार वार्ता में श्रीमती रूप नगायच ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी महिलाओ को सभी वर्गाे के हितो के लिए काम रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओ तथा जन-जन के लिए जो योजनायें प्रदेश में चलाई जा रही है उनकी चर्चायें विदेश में हो रही है। श्रीमती रूप नगायच ने कहा कि वह पिछले २५ वर्षाे से भारतीय जनता पार्टी से समय-समय पर जो भी दायित्व मिले है उनका पूरी ईमानदारी से निर्वहन किया गया है इसके साथ ही साथ सामाजिक, प्रशासनिक, न्यायिक क्षेत्रों में भी उन्होंने सक्रिय होकर कार्य किया है।